पुलिस का दावा है कि मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स ज़िले में अलगाववादियों ने बलात्कार का विरोध करने पर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी.


ये इलाका़ बांग्लादेश सीमा के नज़दीक है.मेघालय पुलिस महानिरीक्षक जीएचपी राजू ने बीबीसी को बताया, "गारो नेशनल लिब्रेशन आर्मी के चरमपंथियों ने एक 35 वर्षीय महिला की बलात्कार का विरोध करने पर एके-47 से गोली मारकर हत्या कर दी है. महिला चार बच्चों की माँ थी."पुलिस महानिरीक्षक ने बताया, "दक्षिण गारो के छपकोट एरिया कमांड में पाँच अलगाववादी एक घर में घुसे और पति को घर के अंदर बंद कर महिला को बाहर खींच लिया. महिला ने बलात्कार का विरोध किया तो उसके सिर में गोली मार दी. औरत की मौत वहीं हो गई."पुलिस ने पाँच लोगों को तलाश कर रही है जो कि संदिग्ध अलगाववादी हो सकते हैं.राजू ने बताया, "हमने पाँच अलगाववादियों की पहचान की है जिनकी खोज की जा रही है."
घने जंगल और पहाड़ी इलाक़े में खोजबीन में दिक्क़ते पेश आ रही हैं. केंद्रीय अर्धसैनिक बल की कोबरा यूनिट हमारी मदद कर रही है.संदिग्ध अभियुक्तों की खोजबीन में पुलिस की छह टीमें कल से लगी हुई हैं.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari