क्‍या आपने कभी सुना है कि किसी टीवी का रिमोट कंट्रोल सिर्फ बाएं हाथ से चलता हो वह भी उस कंपनी को भी इस बारे में न पता हो। यह पढ़कर आप थोड़ा शॉक्‍ड जरूर हो रहे होंगे लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर जेस एडम्‍स नाम की युवती ने ऐसा दावा किया है। हालांकि उनके इस दावे पर लोग अपने-अपने तरीके कमेंट कर रहे हैं।


सारे बटन प्रेस किए
जी हां 25 साल की जेस एडम्स ने हाल ही में दावा किया है कि उनके यहां पर सैनबरी जैसे कई बड़ी सुपरमार्केट्स का टीवी है। ऐसे में नवंबर में आई इस टीवी में काफी अच्छे से एंज्वॉय कर रही थी, लेकिन आज तक उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया था कि उनकी टीवी का रिमोट कंट्रोल सिर्फ बाएं हाथ से ही काम करता है। इस बात का पता तो उन्हें तब पता चला जब वह एक दिन बाएं हाथ में अपना फोन पकड़े थीं तो दाएं हाथ से रिमोट के बटन प्रेस करने लगी, लेकिन वह काम नहीं कर रहा था। इस पर उन्होंने रिमोट के सारे बटन प्रेस किए लेकिन किसी ने काम नहीं किया। इसके बाद उन्होंने इस काम में बाएं हाथ का इस्तेमाल किया तो रिमोट प्रॉपर काम कर रहा था। इस पर वह खुद शॉक्ड हो गई और इस बात की जानकारी अपने ब्वॉयफ्रेंड स्कॉट को दी। कंपनी ने खड़े किए हाथ


हालांकि कुछ पलों के लिए स्कॉट को भी इस बात पर यकीन नहीं हुआ। इस पर जब जेस ने उनके सामने किया तो वही हुआ। स्कॉट ने इसे कंपनी सनबैरी का फाल्ट बताया। इसके बाद उन्होंने इस बात की कंपनी कंप्लेन की। कंपनी ने किसी तरीके से फॉल्ट से इंकार कर दिया। वहीं इस बात का जिक्र जब जेस एडम्स ने सोशल मीडिया पर किया तो कुछ लोग उनका मजाक तो कुछ लोग कंपनी का फाल्ट बताकर अपने अपने तरह से कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि युवती जेस के सिर्फ बाएं हाथ से ही टीवी और रिमोट के बीच सेंसर मैच करते हैं। इनके दाएं हाथ के सेंसर काम नहीं करते हैं क्योंकि कंपनी सिर्फ बाएं हाथ के हिसाब से रिमोट नहीं बनाएगी। वह दोनों हाथों से काम करने वाला रिमोट बनाती है। वहीं इस संबंध में कंपनी सनबैरीप्रवक्ता कहना है कि उनके पास इसका कोई आइडिया नहीं है कि आखिर क्यो जेस के दाए हाथ से रिमोट नहीं चलता है।

inextlive from Bizarre News Desk

Posted By: Shweta Mishra