टीवी से लेकर अखबारों में आपने बहुत सारे एक्‍सपर्ट्स को यह कहते सुना होगा कि हर समय स्‍मार्टफोन पर व्‍हाट्सएप्‍प या दूसरी एप्‍पस पर जुटे रहने वाले अपनी हेल्‍थ के साथ साथ पर्सनल लाइफ का सुकसान करते हैं। उनकी बातों का असर भले ही आप पर न हुआ हो लेकिन इन मैडम की हालत देखकर लोग फोन में ही घुसे रहने की अपनी आदत जरूर बदल देंगे।

व्हाट्सएप्प देखने के चक्कर में गैस चैंबर में जा गिरी
अमेरिका के न्यूजर्सी स्टेट प्लेनफील्ड इलाके में एक महिला सड़क के किनारे फुटपाथ से गुजर रही थी। इस दौरान वो अपने फोन पर व्हाट्सएप्प चेक करते हुए चल रही थीं। कोई खास मैसेज देखने के चक्कर में उसने यह देखा ही नहीं कि सामने फुटपाथ पर गैस पाइप लाइन का चैंबर खुला हुआ है। अपना फोन देखते हुए वो जैसे ही चेंबर पर पहुंची उसके खुले हुए पैपल से टकराकर उसका बैलेंस बिगड़ा और वो 6 फीट गहरे गड्ढे में सिर के बल जा गिरी।


तस्वीरें झूठ नहीं बोलती! ये 10 PICS दूर कर देंगी आपकी सारी गलतफहमी

पास से गुजर रही लड़कियों ने की मदद
67 साल की यह महिला जब गड्ढे में गिरी तभी दो लड़कियां भी बगल से गुजर रही थीं। महिला के गिरने पर दोनों लड़कियां वहां पहुंची और महिला की हालत जानने की कोशिश की। गनीमत यह थी कि गैस पाइप लाइन की मरम्मत के लिए उस समय चैंबर के भीतर कई वर्कर काम कर रहे थे। चैंबर में महिला के गिरने से वहां मचे हड़कंप के बीच दोनों लड़कियों की मदद से वर्कर्स ने रेस्क्यू टीम को बुलाया और फिर महिला को स्ट्रेचर पर लिटाकर वहां से निकाला गया। कुल मिलाकर गड्ढे में गिरने वाली महिला की जान तो बच गई, लेकिन सच्चाई तो यह है कि घर से लेकर रास्ते चलते भी स्मार्टफोन देखते रहने की लत ने उस महिला को मौत के मुंह में पहुंचा ही दिया था।

 

 

पुराने स्मार्टफोन का ऐसे करें बेहतरीन इस्तेमाल, ये हैं पांच तरीके

 

तो आप सभी से रिक्वेस्ट है कि बस या ऑटो में या पैदल चलते समय स्मार्टफोन की स्क्रीन को मत देखते रहिए, बल्कि खुद और अपने आसपास के माहौल पर ध्यान दीजिए।

तो पाकिस्तान नहीं खेल पाएगा 2019 का वर्ल्डकप

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra