हॉस्पिटल में गुपचुप बच्चे को जन्म देकर कूड़े में फेंककर चली गई यह महिला
बच्चे को कूड़ेदान में फेंका
इंग्लैंड के विगेन शहर में रहने वाली 27 साल की एनामारिया को लिवरपूल क्राउन कोर्ट ने सजा सुनाई है। एनामारिया का जुर्म इतना था कि उसने एक साल पहले अपने नवजात बच्चे को कूड़े में फेंककर चली गई थी। जिसके बाद हॉस्पिटल स्टॉफ ने किसी तरह बच्चे की जान बचाई और पुलिस जांच में एनामारिया को पकड़ लिया गया।
यह है वो बाप, जो अपना बच्चा बेचकर पत्नी के लिए खरीदना चाहता था कार
पैदा होते ही फेंक दिया
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना जुलाई 2016 की है। एनामारिया को उस वक्त पेट में तेज दर्द उठा था और वह चेकअप करवाने विगेन के एक हॉस्पिटल पहुंची। हॉस्पिटल नर्स एनामारिया को एडमिट कर डॉक्टर को बुलाने चली गई थी। इस बीच एना ने एक बच्चे को जन्म दे दिया। उस वक्त महिला के साथ कोई नहीं था, जिसका फायदा उठाकर एना ने बच्चे को पॉलीथीन में लपेटकर डस्टबिन में फेंक दिया। और फिर हॉस्पिटल से रफूचक्कर हो गई। करीब तीन घंटे बाद हॉस्पिटल का वर्कर डस्टबिन से कूड़ा उठाने आया तो उसने देखा कि पॉलीथीन से कुछ आवाज आ रही है। बाद में बच्चे को बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस जांच में सामने आई बात
इसमें सबसे हैरत की बात यह थी कि, तीन घंटे के बाद भी बच्चा जिंदा था। जिसके बाद बच्चे को मेडिकल इक्वीमेंट और ऑक्सीजन मॉस्क पहनाकर उसका इलाज किया गया। नर्स को शक था कि यह बच्चा एना का है, उसने तुरंत यह बात पुलिस को बताई। शुरुआत में एना और उसके ब्वॉयफ्रेंड ने इंकार कर दिया कि बच्चा उनका है। लेकिन जांच में इस जोड़े के लैपटॉप और अन्य सामग्री की पड़ताल करते हुए सामने आया कि, एना प्रेग्नेंट थी और वह इससे जुड़े सवालों को इंटरनेट पर सर्च भी करती थी।
मरी हुई मासूम बच्ची को किया 'टार्चर' तो हुई जिंदा