सैंडल की हील से हत्या करने पर आजीवन कारावास
हालांकि सुनवाई के दौरान 45 साल की एना ट्रूजिलो ने जज से कहा कि वो एल्फ स्टीफन एंडरसन को "कभी भी मारना नहीं चाहतीं थीं" और उन्होंने अपने बचाव में हाथ उठाया था.लेकिन ह्यूस्टन के एक फ्लैट में उन्होंने इस ऊँचीं एड़ी की हील से एंडरसन के गले और चेहरे पर कम से कम 25 बार वार किया गया.'हत्या का दोष'मंगलवार को ट्रूजिलो को हत्या का दोषी पाया गया था.वकील जॉन जॉर्डन ने ट्रूजिलो के लिए मौत की सज़ा की मांग की थी. उनका कहना था कि ट्रूजिलो बोथ ने अपने बॉयफ्रैंड एंडरसन की हिंसक ढंग से हत्या की और फिर उन पर प्रताड़ना का आरोप लगा कर उनकी छवि भी खराब करने की कोशिश की.
जॉर्डर्न ने कहा, "समाज में यह संदेश भेजिए कि बिना किसी कारण एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद अदालत में आकर उसकी छवि खराब करके कोई बच नहीं सकता."
बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी थी कि ट्रूजिलो ने लगभग एक घंटे चली लड़ाई के बाद बच निकलने के लिए एंडरसन को पीटा था. लड़ाई के दौरान ट्रूजिलो को खदेड़ा गया, उन्हें दीवार से लड़ाया गया और सोफे पर फेंका गया.'प्यार किया था'
ट्रूजिलो ने सज़ा सुनाए जाने से पहले कहा था, " मैं उसे चोट नहीं पहुँचाना चाहती थी. मैंने उसे प्यार किया था. मैं उसे छोड़कर जाना चाहती थी. मैं उसे मारना नहीं चाहती थी."ट्रूजिलो के वकील ने कहा कि उन्हें दो साल से अधिक की सज़ा नहीं दी जानी चाहिए.सुनवाई के दौरान अभियोग पक्ष के वकील ने बताया कि लड़ाई के बाद ट्रूजिलो को कोई चोट नहीं लगी जबकि एंडरसन की कलाई और हाथों पर बचाव करने के निशान थे.