Operation Bhediya In Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में वन विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह एक भेड़िये को पकड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह हरिबक्स पुरवा के पास वन विभाग के पिंजरे में मादा भेड़िया फंस गई। वनकर्मी उसे लेकर रेंज ऑफिस पहुंचे। अब तक पांच भेड़िये पकड़े जा चुके हैं एक बचा है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Operation Bhediya In Bahraich: यूपी के बहराइच लगातार हो रहे भेड़िया हमलों से लोग दहशत में है। आदमखोर भेड़िये ने हाल ही में एक तीन साल की बच्ची को मार डाला और दो अन्य महिलाओं को घायल कर दिया है। इस खौफ के बीच मंगलवार सुबह वन विभाग के पिंजरे में एक और भेड़िया फंसा, जिससे अब तक पकड़े गए भेड़ियों की कुल संख्या पांच हो गई है। बीते मार्च से, मक्कापुरवा, औरही जगिर, कोलेला, नथुवापुर, बड़रिया, नाकवा, नया पुरवा और हारदी पुलिस स्टेशन के अन्य पास के गांवों में भेड़ियों ने हमला किया है। अब तक दस लोग मारे गए हैं जिनमें आठ बच्चे शामिल हैं। वहीं भेड़ियों के हमले से अब तक 37 से अधिक लोग घायल हुए हैं। भेड़ियों को पकड़ने के लिए चार पिंजरे और आठ थर्मोसेंसर कैमरे जंगल में लगाये गये थे ताकि इन्हें पकड़ा जा सके। निगरानी थर्मल ड्रोन से शुरू की गई थी।भेड़िए को पिंजरे में पकड़ लिया गया


कुछ दिन पहले चार भेड़िये पकड़े गए थे। उनके गैंग के बाकी भेड़िए वहां से पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। वन विभाग ने फिर उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आखिरकार कड़ी मेहनत के बाद मंगलवार सुबह सिसैया चुरमानी के हरिबक्स पुरवा के पास एक मादा भेड़िए को वन विभाग के पिंजरे में पकड़ लिया गया। वनकर्मी उसे रेंज कार्यालय ले गए। भेड़िया पकड़े जाने के बाद वनकर्मियों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि पांच भेड़ियों को पकड़ लिया गया है। अन्य भेड़ियों को भी पकड़ लिया जाएगा। इस बीच, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बढ़ते भेड़िया खतरे से निपटने के लिए वन विभाग ने भारत देहरादून से वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के विशेषज्ञ डॉकटर शहीर खान को बुलाया है जिनका भेड़ियों की खोज एवं बचाव का 8 सालों का अनुभव है।बहराइच मामले में 6 भेड़ियों का ग्रुप

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए डॉक्टर शहीर खान ने कहा कि भेड़िये सामाजिक जानवर होते हैं और इनका सामान्यतः 4, 6 या 8 सदस्यों का ग्रुप होता है जिसमें एक अल्फा जोड़ी (माता-पिता) होती है जो ग्रुप को लीड करती है। बहराइच मामले में यह 6 सदस्यीय ग्रुप है। हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं उन्हें बचाने की। मैं वन टीम को उनके व्यवहार, पारिस्थितिकी, जीवविज्ञान और कई बार उनके पदचिह्न सिखाने में भी अपने अनुभव दे रहा हूं क्योंकि वे गीदड़ों जैसे बहुत मिलते-जुलते हैं। वहीं इस संबंध में वन महाप्रबंधक संजय पाठक ने हालिया भेड़िया हमलों पर गलत रिपोर्टों और अफवाहों पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। पाठक ने कुछ मीडिया हाउस पर गीदड़ों को भेड़िये बताकर गलत खबर चलाने का आरोप लगाते हुए कहा, कई मीडिया कर्मी बिना पुष्टि के खबर चला रहे हैं और गीदड़ों को भेड़िया कह रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra