Wolf Attack In Bahraich: यूपी के बहराइच में ट्यूजडे की रात फिर भेड़िया ने एक 11 वर्षीय लड़की पर अटैक कर दिया है। बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बतादें कि यहां अब तक पांच भेड़िये पकड़े जा चुके हैं लेकिन छठा भेड़िया अभी भी पकड़ से बाहर है। उसकी तलाश जारी है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Wolf Attack In Bahraich: यूपी के बहराइच में एक ओर जहां फारेस्ट डिपार्टमेंट की टीमें भेड़ियों को पकड़ने के लिए एक्टिव है। वहीं दूसरी ओर भेड़िये लोगों का शिकार करने में जुटे हैं। ट्यूजडे की रात एक बार फिर भेड़िया ने एक 11 वर्षीय लड़की पर अटैक कर दिया। बच्ची को तुरंत पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई को महासी सीएचसी प्रभारी ने बताया, भेड़िये ने रात 11 वर्षीय लड़की को अपना शिकार बनाया। लड़की को सीएचसी महासी में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है। बहराइच के कई गांवों में छह भेड़ियों के एक ग्रुप ने आतंक की लहर फैला रखी थी। हालांकि, उत्तर प्रदेश फारेस्ट डिपार्टमेंट ने कई एजेंसियों की मदद से एक जोरदार कैंपेन में उनमें से पांच को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। छठा भेड़िया अभी भी पकड़ से बाहर है।


भेड़ियों ने अब तक दस लोगों को मार डाला

बहराइच में भेड़ियों के झुंड ने अब तक दस लोगों को मार डाला है। इसमें करीब आठ बच्चे शामिल हैं। वहीं भेड़ियों के हमले में अब तक 37 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उत्तर प्रदेश फारेस्ट डिपार्टमेंट ने बहराइच वन प्रभाग की बहराइच रेंज के अंतर्गत महसी तहसील के 25-30 गांवों में हाल ही में हुए हमलों में शामिल भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए ऑपरेशन भेड़िया शुरू किया था। उनकी गतिविधियों पर नजर रखने और उन्हें पकड़ने में सहायता के लिए, फारेस्ट डिपार्टमेंट ने पूरे क्षेत्र में भेड़ियों के संभावित आवासों पर स्नैप कैमरे लगाए, जिससे उनकी गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिली। भेड़ियों को पकड़ने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया।

Posted By: Shweta Mishra