पैरा-ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ऑस्कर पिस्टोरियस पर उनकी प्रेमिका के हत्या के मामले में मुक़दमा शुरू हो गया है.


मुक़दमे के दौरान उनकी एक पड़ोसन ने प्रिटोरिया की अदालत को बताया कि 14 फ़रवरी 2013 की सुबह उनकी आंख किसी महिला की भयानक चीख-पुकार से खुली.पैरालिंपिक चैम्पियन और प्रेमिका की हत्या के अभियुक्त ऑस्कर पिस्टोरियस के मामले की सुनवाई आज शुरू हो गई. अदालत में अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप की हत्या से इनकार किया.29 वर्षीय पिस्टोरियस पर आरोप है कि उन्होंने अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप को गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गई. 29 वर्षीय मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार रीवा स्टीनकैंप को 14 फ़रवरी, 2013 को पिस्टोरियस के घर के बाथरूम में तीन बार गोली मारी गई थी.पड़ोसन माइकल बर्गर का कहना है कि उस दिन कोई मदद के लिए चीख रहा था और साथ ही साथ गोलियां भी चल रही थीं.
बर्गर ने उच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई के दौरान बताया, "वह बुरी तरह चीख रही थी और मदद के लिए पुकार रही थी. उसके बाद मैंने एक व्यक्ति की आवाज भी सुनी. वो भी मदद मांग रहा था. वह तीन बार चिल्लाया. "चीख-पुकार


सुनवाई के दौरान मौजूद बीबीसी के एन्ड्रयू हार्डिंग ने बताया कि ऑस्कर पिस्टोरियस जब अदालत पहुंचे तो वे शांत दिखाई दिए. पिछले साल अदालत की कार्यवाही के वक्त वो अपने भाई-बहनों के बीच रोते हुए भी दिखे.बीबीसी संवाददाता के अनुसार स्टीनकैंप की मां जून सहित उनका परिवार अदालत में उपस्थित है और उनकी बेंच के बगल में पिस्टोरियस के अंकल, भाई और बहन भी मौजूद हैं.सोमवार को होने वाली इस सुनवाई में अभियोजन पक्ष के वकील गेरी नेल मुख्य किरदार निभाने वाले हैं. उन्होंने पिस्टोरियस के खिलाफ अभियोग पत्र पढ़ना शुरू कर दिया है"ऑस्कर पिस्टोरियस जब अदालत पहुंचे तो वे एकदम शांत और तटस्थ दिखाई दिए. "-एन्ड्रयू हार्डिंगः बीबीसी संवाददाताटीवी पर प्रसारणसरकारी अभियोजक पक्ष की दलील है कि यह हत्या पहले से  नियोजित थी. ये आरोप साबित होने पर पिस्टोरियस को उम्रकैद की सजा हो सकती है. अभियोजकों का कहना है कि पिस्टोरियस ने अपनी गर्लफ्रेंड स्टीनकैंप से गंभीर तकरार के बाद उन पर गोली चलाई. पिस्टोरियस पर गैर-क़ानूनी तरीके से हथियार रखने का भी आरोप है.दक्षिण अफ्रीका में सुनवाई के दौरान किसी जूरी के उपस्थित नहीं होने के कारण पिस्टोरियस के भाग्य का फैसला पूरी तरह ले न्यायाधीश थोकोजिल मतिल्दा मसीपा पर है.बीबीसी संवाददाता के अनुसार इस मामले में घटनास्थल पर पाए गए बैलेस्टिक सबूत मुक़दमे में सबसे निर्णायक होंगे.

स्टीनकैंप की हत्या के एक साल बाद उस घटना पर दुख जताते हुए अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में पिस्टोरियस ने कहा, "रीवा की कमी और उस दिन भोगी गई संपूर्ण त्रासदी आजीवन मेरे साथ रहेगी."

Posted By: Subhesh Sharma