ये 5 एंड्रॉयड ऐप मोबाइल कैमरे को बना देती हैं DSLR! फिर सामने आती हैं दिल चुराने वाली तस्वीरें
1: Camera 360 Ultimate
इस कैमरा ऐप में कई ऐसे प्रोफेशनल शॉट्स मोड के साथ साथ कई तरह के स्पेशल इफेक्ट्स और शिफ्ट-टिल्ट कैमरा जैसे टूल्स हैं। जिनके इस्तेमाल से बहुत आसानी और बिना एडिटिंग के आप प्रोफेशनल लेवल की तस्वीरें शूट कर सकते हैं। इस ऐप का यूज करने के बाद आपको डुअल रियर कैमरे की जरूरत भी महसूस नहीं होगी, क्योंकि इसके शिफ्ट-टिल्ट फीचर द्वारा आप बैंकग्राउंड और मोशन ब्लर वाली तस्वीरें भी ले सकेंगे, जिनका लुक वाकई कमाल होगा। इस ऐप में एक खास सेल्फी मोड भी है, जो सेल्फी लवर्स का दिल खुश करने को काफी है। 2: Retricaकॉलेज गोइंग यंगस्टर्स के लिए रेट्रिका कैमरा ऐप बहुत ही कमाल की है। इसमें मौजूद तमाम फिल्टर्स और लाइव स्टीकर्स से आपके द्वारा ली गई तस्वीर या सेल्फी वाकई कमाल की बन जाती है। इस ऐप की एक और खासियत यह है कि इस ऐप की हेल्प से ली गई तस्वीरों को आप आईफोन फोटोज सा लुक एंड फील दे सकते हैं। यह पूरी तरह से फ्री ऐप है, जिसे प्लेस्टोर पर सर्च करके फोन में इंस्टॉल कीजिए और कूल लुक वाली तस्वीरों से सबको चौंका दीजिए।
टीनऐजर्स को यह कैमरा ऐप बहुत ही भाती है, क्योंकि इस ऐप में ढेरों फोटो फ्रेम्स, स्टीकर्स और फिल्टर्स मौजूद हैं, जो किसी भी तस्वीर को गजब की खूबसूरत बना देते हैं। इस ऐप की सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसके द्वारा कैमरे से तस्वीर लेते वक्त पहले ही पता चल जाता है कि आपकी तस्वीर लेने के बाद कैसी दिखेगी।
यह भी पढ़ें: अब फेसबुक ऐप से होगा मोबाइल रिचार्ज, जानिए आसान तरीकाWindows की Blue Screen एरर से आप ही नहीं माइक्रोसॉफ्ट भी परेशान है! तभी तो मिली है ये अपडेटअब फेसबुक की तरह Whatsapp पर भी कल या परसों के लिए शेड्यूल कर सकते हैं अपना मैसेज! ये है आसान तरीका