टेक्नोलॉजी का कमाल! 3 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से लंदन
फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक स्टार्टअप कंपनी 'बूम’ ने सुपरसोनिक कॉमर्शियल एयरप्लेन शुरू करने की घोषणा की है। पेरिस एयरशो के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि अगर सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी हो गईं तो लोगों के लिए अगले 6 सालों के अंदर ये मुमकिन हो सकेगा। इसका मतलब यह हुआ कि लंदन से न्यूयॉर्क पहुंचने में फिल्म 'लार्ड ऑफ द रिंग’ देखने से भी कम समय लगेगा।
नीता अंबानी का घर ही नहीं फोन भी है दुनिया में सबसे महंगा, कीमत सुनकर गिर न जाना
- 6,693 किमी है दिल्ली से लंदन की दूरी।- लंदन से न्यूयॉर्क की दूरी 5,567 किमी है।- अगर सुपरसोनिक हवाई सेवा शुरू होती है तो करीब 3 घंटे में दिल्ली से लंदन पहुंचा जा सकेगा।
- कंपनी सैन फ्रांसिस्को से टोक्यो के बीच भी सफर के समय कम करने की प्लानिंग कर रही है।
- कंपनी का टारगेट है कि इन दो शहरों के बीच 11 घंटे के सफर को 5.5 घंटे में पूरा किया जाए।- इसी तरह लॉस एंजिलिस से सिडनी के बीच 15 के बजाए 7 घंटे में ही पैसेंजर्स की यात्रा पूरी हो जाए।- बूम कंपनी को 5 एयरलाइंस कंपनियां पहले ही सुपरसॉनिक यात्री को एयरलाइन के लिए 70 से ज्यादा ऑर्डर कर चुकी हैं।
- वर्जिन कंपनी 76 एयरक्राफ्ट रिजर्व कराने के साथ ही 10 प्लेन बुक करा चुकी है।- इससे पहले 2003 में यूरोपीय विमान कंपनी कॉनकॉर्ड ने अपनी ट्रान्साटलांटिक सुपरसॉनिक उड़ान को बंद कर दिया था।- 20,000 यूएस डॉलर के किराए केसाथ उड़ान भरने वाले इस विमान की पेशकश काफी कम यात्रियों को ही अपील कर पाई थी।साइंस का एक और कमाल: बेमेल ब्लड ग्रुप डोनर से कामयाब हुआ किडनी ट्रांसप्लांटInteresting News inextlive from Interesting News Desk