स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए कोरोना के नए आंकड़े, 182143 में से सिर्फ 89995 केस सक्रिय
नई दिल्ली (भारत में )। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना केस को लेकर नए आंकड़े जारी किए हैं। उन आकड़ों के अनुसार भारत के कोरोना मामलों में पिछले 24 घंटों में 8380 केस दर्ज हुए हैं और दिन पर दिन इसके केस बढ़ते ही जा रहे हैं। संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5000 का आंकड़ा पार कर चुका है। अब देश में कुल मामलों की संख्या 182143 है जिसमें से 89995 कोरोना के मामले अब भी सक्रिय हैं।
कोरोना से देश भर में हुईं 86964 मौतेंवहीं बात करें इसकी वजह से मरने व ठीक होने वाली संख्या की तो 86984 ठीक होने के मामले, डिस्चार्ज व पलायन होने के मामले दर्ज हुए हैं। बता दें कि देश भर मे कोरोना से अब तक लगभग 5164 मौतें भी हो चुकी हैं। महाराष्ट्र सबसे खराब कोरोनो वायरस प्रभावित राज्य है क्योंकि वहां पर कोरोना के मामले 65168 तक पहुंच चुके हैं। तमिलनाडु में 21184 संक्रमण के मामले सामने आए हैं, दिल्ली में 18549 और गुजरात में 16343।