अमेरिका, यूरोप आए चीन की 10,000 किमी रेंज वाली मिसाइल की मारक जद में
एक अक्टूबर से पहले के आसपास किया है परीक्षण
इसी के साथ अमेरिका और यूरोप के कई शहर अब चीन की मारक जद के भीतर आ गए हैं. शनिवार को ही खबर आई थी कि अमेरिका ने वियतनाम को घातक हथियार देने का ऐलान कर दिया है. अमेरिकी मीडिया ने हांगकांग स्थित साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के हवाले से यह खबर दी है. साथ ही संभावना जताई है कि चीन ने दोंगफेंग श्रेणी की इस उन्नत मिसाइल का परीक्षण 1 अक्टूबर को अपने राष्ट्रीय दिवस से कुछ दिन पहले ही किया.
...तो अब चीन दे सकता है किसी भी धमकी का माकूल जवाब
चीन ने दोंगफेंग श्रेणी की इस उन्नत मिसाइल दोंगफेंग-31बी.डीएफ-31बी. का परीक्षण 25 सितंबर को शांक्सी प्रांत स्थित तेईयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से किया. इस केंद्र को बूजाई मिसाइल एंड स्पेस टेस्ट सेंटर के नाम से भी जाना जाता है. खबर में सैन्य विशेषज्ञ के हवाले से कहा गया कि इस उन्नत मोबाइल अन्तर महाद्वीपीय बैलास्टिक मिसाइल का परीक्षण दुनिया को यह दिखाने के लिए किया है कि चीन किसी भी प्रकार के परमाणु हमले या धमकी का माकूल जवाब देने में सक्षम है.
डी एफ-31बी है मिसाइल डी एफ-31ए का उन्नत संस्करण
डी एफ-31बी इससे पहले की मिसाइल डीएफ-31 ए का उन्नत संस्करण है. दोंगफेंग श्रेणी की मिसाइलों में इस्तेमाल किए जाने वाले 31 सिस्टम की मारक क्षमता 10,000 किलोमीटर है. इसी कारण से जिन मिसाइलों में इस सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है उनके कारण अमेरिका का पश्चिमी तट और यूरोप के कई शहर चीन की मारक जद के भीतर आ गये हैं.