Winters में अपने आप को और भी comfortable बनाने के लिए जरूरत होती है उन चीजों की जो हमें हर वक्त warm रखें. इसके लिए जरूरी है कि बहुत ही होशियारी से shopping की जाए ताकि आने वाले कुछ और inter seasons हम आराम से बिता पाएं.


गीजर्स सिर्फ बाथरूम में ही नहीं बल्कि किचेन में भी लगवाए जा सकते हैं ताकि विंटर्स में रोज के काम करना आसान हो सके.शेनिल और वेलवेट की बेडिंग्स ना सिर्फ होम डेकोर को रिच लुक देते हैं बल्कि वॉर्म फील भी देते हैंFor home decorसीजनल डेकोर का बेसिक मोटिव होता है घर को इस तरह से सेट करना कि वो उस सीजन में हमें कम्फर्ट दे सके. विंटर डेकोर भी ज्यादा से ज्यादा वॉर्म फीलिंग देने वाला होता है. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ एक डेकोर आइटम्स पर.


Curtains- कर्टेंस ना सिर्फ घर के एंबियंस को चेंज करेंगे बल्कि कुुछ पर्टिकुलर फैब्रिक्स के कर्टेंस तो ठंडी हवा के इफेक्ट को भी कम करते हैं. मीडियम टु हेवी वेट फैब्रिक्स इस मौसम के लिए इसलिए आइडियल रहते हैं क्योंकि इनसे लाइट और एयर दोनों ही कम हो जाते हैं. ट्वीडेड, वुलेन मिक्स, शैनिल, हेवी कॉटन, सिल्क फैब्रिक्स वाले कर्टेंस इन दिनों के लिए आइडियल होते हैं.

Rugs and mats- डोर मैट्स सेलेक्ट करते वक्त सिर्फ घर की सफाई नहीं बल्कि उनके वॉर्म इफेक्ट को भी ध्यान रखें. जूट, मोटे और गर्म फैब्रिक्स वाले रग्स और मैट्स इन दिनों के लिए आइडियल होते हैं. इनका सेलेक्शन करते वक्त ये भी ध्यान रखें कि ये क्विक वॉटर अब्जॉर्बेंट हों.

Carpets-कार्पेट्स ना सिर्फ देखने में खूबसूरत लगते हैं बल्कि वे फ्लोर को गर्म रखने में भी हेल्प करते हैं. आप अपने होम डेकोर से मैचिंग किसी भी डिजाइन का कार्पेट मार्केट से खरीद सकते हैं. Bedsheets and cushion covers- इन्हें भी डार्क कलर्स, बोल्ड प्रिंट्स और हेवी फैब्रिक में ही खरीदना बेटर होगा. शेनिल, फ्लैनेल और वुलेन मिक्स कॉटन के फैब्रिक्स इनके लिए बेस्ट रहते हैं.For kitchenGeysers- ऐसा माना जाता है कि गीजर सिर्फ बाथरूम्स में ही लगाए जाते हैं. लेकिन लेडिज विंटर्स में अपने किचन वर्क को और भी ईजी बनाने के लिए अपने किचन में गीजर फि ट करवा सकती हैं. मार्केट में इलेक्ट्रिक से लेकर गैस और यहां तक सोलर गीजर्स भी मौजूद हैं जिन्हें आप अपनी कंवीनिएंस के अकॉर्डिंग खरीद सकते हैं.सर्दियों के कपड़े लेते वक्त स्टाइल के साथ उनकी ड्यूरेबिलिटी चेक करना भी बहुत जरूरी है.प्रियंका गर्ग,फैशन डिजाइनर

Posted By: Surabhi Yadav