पाकिस्तानी एफ-16 मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को मिलेगा 'वीर चक्र'
नई दिल्ली (आईएएनएस)। रक्षा सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को भारत के बड़े सैन्य सम्मान वीर चक्र से सम्मानित किया जायेगा। अभिनंदन के अलावा पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट इलाके में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकी लॉन्च पैड पर बम गिराने वाले मिराज -2000 फाइटर जेट्स के पांच पायलटों को भी वायु सेना मेडल से सम्मानित किया जायेगा। बता दें कि अभिनंदन ने फरवरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मिग-21 फाइटर जेट से पाकिस्तानी जेट एफ -16 को मार गिराया था। इसके बाद अभिनंदन को पाकिस्तान ने अपनी सीमा में मिग -21 बाइसन लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अपने कब्जे में ले लिया था लेकिन 60 घंटे बाद ही रिहा भी कर दिया था। मूंछ हो तो अभिनंदन वर्धमान जैसी, 'अभिनंदन कट स्टाइल' महिलाओं को भी खूब भा रही14 अगस्त को जारी होगी अंतिम सूची
भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'वीरता पुरस्कार पाने वालों की अंतिम सूची 14 अगस्त को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की तरफ से मिलेगी। राष्ट्रपति की तरफ से औपचारिक रूप से सूची मिलने के बाद ही हम सम्मानित किये जाने वाले लोगों के नामों का खुलासा कर सकते हैं।' गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 41 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद इंडियन एयरफोर्स ने 27 फरवरी को पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला कर दिया। इस हमले में करीब 300 से अधिक आतंकी मारे गए।