माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के नये विंडोज वर्जन 9 को लेकर इंटरनेशनल मार्केट काफी गर्म हो चुका है. कंपनी अपने इस नये वर्जन को आज सेंट फ्रांसिस्‍को में होने वाले एक इवेंट के जरिये पेश करने वाली है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कुछ भी रिवील नहीं किया है.

फ्री में हो जायेगा अपडेट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट इंडोनेशिया के प्रेसीडेंट आंद्रेस देंत्रो का कहना है कि,'जो लोग पहले से विंडोज 8 को रन कर रहे हैं, उनके लिये हमारे इस नये वर्जन 9 से कोई दिक्कत नहीं आयेगी. इसके साथ ही वे लोग हमारे इस विंडोज 9 को फ्री में डाउनलोड करके अपग्रेड कर सकते हैं. हालांकि इसके अलावा जो लोग अपने पीसी में विंडोज एक्सपी ओएस को यूज कर रहे हैं, वे भी हमारे इस नये ओएस के साथ अपग्रेड कर सकते हैं.
क्या हो सकते हैं फीचर्स
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने फिलहाल नये विंडोज 9 के फीचर्स को रिवील तो नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस नये वर्जन में फिर से स्टार्ट मेनू हो सकता है. गौरतलब है कि विंडोज 8 में कंपनी ने स्टार्ट मेनू हटा दिया था. विंडोज 8 के रिव्यू में कई यूजर्स ने इस बात को स्वीकार किया था कि ऑपरेटिंग सिस्टम में स्टार्ट मेनू की कमी खल रही है. अब ऐसे में जब कंपनी विंडाज 9 को ला रही है तो, यही उम्मीद की जा रही है कि इसमें स्टार्ट मेनू होगा. कुछ लोगों का मानना है कि विंडोज 9 में हाइब्रिड स्टार्ट मेनू हो, जो कंपनी के टाइल इंटरफेस और साधारण स्टार्ट मेनू को कंबाइन करके दिखाये. अगर ऐसा होता है तो विंडोज 9 में यूजर्स को मॉडर्न लुक के साथ बेसिक फीचर्स भी मिलेंगे.  

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari