देखें प्रिव्यू: माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया नया 'windows 10' ओएस
सभी डिवाइसों में करेगा रन
पिछले कई महीनों से नये विंडोज को लेकर चल रहा सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नये विंडोज 10 को रिवील कर दिया है. मंगलवार को सेंट फ्रांसिस्को में एक इवेंट के दौरान कंपनी ने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रिव्यू लॉन्च किया. आपको बता दें कि विंडोज 10 को मोबाइल, पीसी और टैबलेट के इंटरफेस को ध्यान में रखते हुये बनाया गया है. कंपनी का यह नया यूजर इंटरफेस आप आसानी से एसेस कर सकते हैं.
विंडोज 9 हुआ लापता
आपको बता दें कि कंपनी की ओर से मार्केट में विंडोज 8 पेश करने के बाद, विंडोज 9 के लॉन्च किये जाने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन कंपनी ने सबको हैरत में डालते हुये विंडोज 9 का गैप करते हुये विंडोज 10 को लॉन्च कर दिया है. अब इसके पीछे क्या वजह है यह तो फिलहाल कोई नहीं जान सकता. माइक्रोसॉफ्ट के लेटेस्ट विंडोज 10 का खास फीचर, इसका स्टार्ट मेनू है. जो कि विंडोज 8 में नहीं था. हालांकि कंपनी ने इस नये ओएस का सिर्फ प्रिव्यू लॉन्च किया है. सूत्रों के मुताबिक, यह अगले साल 2015 की जुलाई तक मार्केट में आ सकता है.
क्या है खासियत
यह विंडोज 8 की तरह पूरी तरह टाइल्स वाला इंटरफेस नहीं है. अगर आप इस ओएस को की-बोर्ड के साथ इस्तेमाल कर रहे हैं तो स्टार्ट मेनू मिलेगा. इसके साथ ही इसमें टच मोड में आपको फुल टाइल इंटरफेस मिलेगा. माइक्रोसॉफ्ट के वाइस प्रेसीडेंट (विंडोज ग्रुप) बिलफोर्ड के मुताबिक, हमारे नये विंडोज का इंटरफेस ऐसा है कि की-बोर्ड, माउस को पसंद करने वाले यूजर को कोई दिक्कत नहीं आयेगी.