माइक्रोसॉफ्ट अब अपने नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम विंडोज 10 को 29 जुलाई को लॉन्‍च करने जा रहा है। ऐसे में इस नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम में एक से बढकर एक फीचर्स होंगे। पुराने विंडोज से इस नए विंडोज में भी काफी अंतर है। जिससे दुनिया भर में लोगों को अब इसका बेसब्री से इंतजार है। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने तय किया है अभी शुरूअती दौर में नया ऑपरेटिंग सिस्‍टम सबसे पहले सिडनी टोकयो सिंगापुर बीजिंग भारत दुबई नैरोबी बर्लिन जोहान्‍सबर्ग मैड्रिड लंदन साओपाओलो और न्‍यूयॉर्क शहर आदि देशों में लॉन्‍च किया जाएगा।


टास्क बार:इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को 29 जुलाई को लॉन्च कर रही माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि नया ऑपरेटिंग सिस्टम काफी तेज, सुरक्षित और काम में आसान है।  इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कोर्टाना, माइक्रोसॉफ्ट एज और एक्सबॉक्स जैसे ऐप भी दिए जा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि इस बार इस विंडोज में पुराने की अपेखा काफी कुछ नया है। इस विंडोज में स्टार्ट मेन्यू रिस्टार्ट और शट डाउन का विकल्प भी एक बार फिर वापस लौट आया है। इसे यूजर अपने हिसाब से काफी अच्छे से कस्टामाइज कर सकते हैं, क्योंकि इसके टास्क बार में कई सारी ऐप एक साथ खोलकर देखी जा सकती हैं। सबसे खास बात यह है कि इसमें इंटरनेट और कंप्यूटर दोनों पर सर्च दोनों ही कर सकते हैं। इसके अलावा टच यूजर्स के लिए बड़े बटन होंगे, जो पहले की तुलना में ज्यादा टच फ्रेंडली और स्मूथ होंगे।वर्चुअल डेस्कटॉप:
विंडोज 10 में भी इस बार वर्चुअल डेस्कटॉप दिया जा रहा है। जिसमें टास्क व्यू के मदद से सभी रनिंग एप्स को देखा जा सकेगा और उन्हें डेस्कटॉप में अरेंज भी किया जा सकता है। इसके अलावा विंडोज 10 यूजर्स को टाइल्स की प्लेसिंग के लिए स्थान की एडवाइस भी मिलेगी। इसमें कमांड प्रॉम्प्ट पर यूजर्स अब कमांड को Ctrl+V की स्ट्रोक से पेस्ट भी कर सकेंगे। जिसमें सभी वर्चुअल डेस्कटॉप के टास्क देखने के लिए लिए : Windows key + Tab। इसके बाद इसमें नया वर्चुअल डेस्कटॉप बनाने के लिए : Windows key + Ctrl + D दबाएं। अगर आप मौजूदा वर्चुअल डेस्कटॉप को बंद करना चाहते हैं तो: Windows key + Ctrl + F4। इसके बाद अगले वर्चुअल डेस्कटॉप पर मूव करने के लिए : Windows key + Ctrl + Right तथा पिछले वर्चुअल डेस्कटॉप पर जाने के लिए : Windows key + Ctrl + Left प्रेस करें।विंडोज स्नौपिंग:इसके अलावा इसमें विंडोज स्नौपिंग सिस्टम भी दिया गया हैं। कंपनी का दावा है कि यह फीचर भी काफी शानदार हैं। यह यूजर्स को काफी पसंद आएगा। इसमें विंडोज स्नौपिंग में विंडोज स्क्रीन को लेफ्ट स्नैप करने के लिए Windows Key+ Left दबाएं।  विंडोज स्क्रीन को राइट स्नैप करने के लिए  Windows Key + Right दबाएं। इसके बाद अगर आप विंडो मैक्सिमाइज करना चाहते हैं तो Windows key+ Up और विंडोज विंडो को मिनीमाइज कने के लिए Windows key + Down दबाएं। इतने ही इसमें और भी कई सारे फीचर्स कंपनी ने काफी फ्रेंडली दिए हैं।

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra