विमन की सेफ्टी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने इंडिया में विंडो फोन यूजर्स के लिए नया सेफ्टी ऐप्लिकेशन एप गार्जियन लॉन्च कर दिया है. माइक्रोसॉफ्ट आईटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राज बियानी ने बताया कि दिल्ली में हुई निर्भया जैसी इंसिडेंट्स की वजह से कंपनी ने लोडीज की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए यह एप प्रेजेंट किया है. इस एप के फीचर्स के बारे में बियानी ने बताया कि गार्जियन के थ्रू यूजर्स 'ट्रैक मी' फीचर से जुड़ सकेंगे. इससे उनके दोस्तों और फैमिली को मुश्किल हालात में उनके ठिकाने के बारे में पता करने में मदद मिलेगी.


गार्जियन के यूजर्स एसओएस अलर्ट के थ्रू हेल्प के लिए डिमांड कर सकते हैं. टफ टाइम में सिक्यॉरिटी एजेंसीज, पुलिस और हॉस्पिटल्स से भी जुड़ सकते हैं. इस एप को इंडिया में माइक्रोसॉफ्ट के एंप्लॉयीज ने माइक्रोसॉफ्ट गराज में पिछले 6 महीने में डेवलप किया है. माइक्रोसॉफ्ट गराज एक ग्लोबल एंप्लॉयी इनोवेशन मूवमेंट है, जिसके तहत कंपनी के एंप्लॉयीज को फ्री टाइम में आइडिया की तलाश करने के लिए प्लेटफॉर्म प्रोवाइड कराया जाता है.


गार्जियन के यूज के लिए यूजर्स को फ्रैंड्स, फैमिली मेंबर्स और सिक्यॉरिटी ग्रुप के नाम सेटिंग्स में ऐड करने की जरूरत होगी और इमरजेंसी की सिच्युएशन में एप का यूज एसओएस बटन के थ्रू इन लोगों को अलर्ट करने में किया जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट के एक ऑफिसर के अकार्डिंग, यूजर को इसके लिए सिर्फ एसओएस बटन प्रेस करना होगा. उन्होंने बताया, 'इसके बाद फोन सभी लोगों को लोकशन की इंफॉर्मेशन के साथ इमरजेंसी एसएमएस भेज देगा. साथ ही, एसओएस बटन यूजर्स से कनेक्टेड लोगों को ईमेल भी भेजता है.'

बियानी ने बताया, 'हमारे एंप्लॉयी कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे हमारे शहरों के लोग खुद को सिक्योर फील करें. लिहाजा, उन्होंने अपने फ्री टाइम को गार्जियन को बनाने में यूज किया. यह एक स्ट्रांगसिक्यॉरिटी एप है, जिसमें किसी भी इंडियन स्मार्टफोन के मुकाबले ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और केपेबिलिटीज हैं.'

Posted By: Surabhi Yadav