अगर आप विंबल्‍डन के दीवाने हैं तो आपको अपना सेल्‍फी प्रेम भूलना होगा. जी हां खबरों की मानें तो विंबल्‍डन में सेल्‍फी स्‍टिक ले जाने पर रोक लगा दी गई है.

इस साल से लगी पाबंदी
विंबल्डन आयोजकों ने अन्य खेलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखते हुए विंबल्डन में नए नियम बना दिए. जिसके अनुसार अब आपको मैच देखने के लिए सेल्फी स्िटक को बाहर रखना होगा. ग्रास कोर्ट पर खेला जाने वाला एकमात्र ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबल्डन काफी पॉपुलर गेम है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब ने कहा है कि, इस साल से ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट में मैच देखने के आए दर्शकों को सेल्फी स्िटक के साथ इंट्री करने पर बैन लगा दिया.
क्लब ने दिए निर्देश
इस मामले में क्लब ने टिकट खरीदने वालों के लिए निर्देश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि, अन्य कई खेल कंप्टीशन, मनोरंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भांति ही विंबल्डन चैंपियनशिप में भी मैदान पर सेल्फी स्िटक ले जाना मना है. 

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari