Wimbledon 2023 : मेंस सिंगल्स के खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले, 15 जुलाई को विमेंस सिंगल्स का फाइनल
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। वर्ल्ड नंबर वन अलकराज फाइनल में जगह बनाने के लिए मेदवेदेव से भिड़ेंगे। मेन्स डबल्स में भारत के रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन के साथ सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं। शुक्रवार बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी को फाइनल में जगह बनाने के लिए डच-ब्रिटिश जोड़ी वेस्ले कूलहोफ और नील स्कुपस्की को हराना होगा। विमेंस सिंगल्स के गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले से दो फाइनलिस्ट भी मिल गए हैं। विमेंस सिंगल्स का फाइनल 15 जुलाई को खेला जाएगा।
सिनर और जोकोविक के बीच पहला सेमीफाइनल
विंबलडन के पहले सेमीफाइनल में आज शुक्रवार को जोकोविक का सामना सिनर से होगा। दोनों के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं। तीनों में जोकोविक ने जीत दर्ज की। विंबलडन के पिछले सीजन के क्वार्टर फाइनल में जोकोविक ने सिनर को 3-2 से हराया था। इसके अलावा फरवरी 2021 और अप्रैल 2021 में इन दोनों के बीच मुकाबला हुआ था।
नाम : नोवाक जोकोविक
देश : सर्बिया
उम्र : 36 साल
वर्ल्ड रैंकिंग : नंबर 2
सेमीफाइनल तक का सफर
फर्स्ट राउंड : अर्जेंटीना के पेड्रो कैचिन को 6-3, 6-3, 7-6 से हराया।
सेकेंड राउंड : ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को 6-3, 7-6, 7-5 से हराया।
थर्ड राउंड : स्विटजरलैंड के स्टेन वावरिंका को 6-3, 6-1, 7-6 से हराया।
फोर्थ राउंड : पोलैंड के हुबर्ट हुरकाज को 7-6, 7-6, 5-7, 6-4 से हराया।
क्वार्टर फाइनल : आंद्रे रुबलेव को 4-6, 6-1, 6-4, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
नाम : जैनिक सिनर
देश : इटली
उम्र : 21 साल
वर्ल्ड रैंकिंग : नंबर 8
सेमीफाइनल तक का सफर
फर्स्ट राउंड : अर्जेंटीना के जुआन मैनुएल को 6-2, 6-2, 6-2 से हराया।
सेकेंड राउंड : अर्जेंटीना के डिएगो साटर््जमैन को 7-5, 6-1, 6-2 से हराया।
थर्ड राउंड : फ्रांस के क्विंटन हालेस को 3-6, 6-2, 6-3, 6-4 से हराया।
फोर्थ राउंड : कोलंबिया के डेनियल ईलाही को 7-6, 6-4, 6-3 से हराया।
क्वार्टर फाइनल : रोमन सैफियोलिन को 6-4, 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अलकराज और मेदवेदेव के बीच दूसरा सेमीफाइनल
मेंस सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में आज शुक्रवार को अलकराज का मेदवेदेव से सामना होगा। दोनों के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं। एक में अलकराज ने जीत हासिल की और एक में मेदवेदेव ने। इसी साल में मार्च में इंडियन वेल्स के फाइनल में अलकराज ने मेदवेदेव को हराया था। विंबलडन 2021 में मेदवेदेव ने अलकराज पर जीत हासिल की थी।
नाम : कार्लोस अलकराज
देश : स्पेन
उम्र : 20 साल
वर्ल्ड रैंकिंग : नंबर 1
सेमीफाइनल तक का सफर
फर्स्ट राउंड : फ्रांस के जेर्मी चार्डी को 6-0, 6-2, 7-5 से हराया।
सेकेंड राउंड : फ्रांस के एलेक्जेंडर मुलर को 6-4, 7-6, 6-3 से हराया।
थर्ड राउंड : चिली के निकोलस जेरी को 6-3, 6-7, 6-3, 7-5 से हराया।
फोर्थ राउंड : इटली के मेटो बेरेटेनी को 3-6, 6-3, 6-3, 6-3 से हराया।
क्वार्टर फाइनल : डेनमार्क के होल्गर रुने को 7-6, 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
नाम : डेनियल मेदवेदेव
देश : रूस
उम्र : 27 साल
वर्ल्ड रैंकिंग : नंबर 3
सेमीफाइनल तक का सफर
फर्स्ट राउंड : यूके के आर्थर फेरी को 7-5, 6-4, 6-3 से हराया।
सेकेंड राउंड: फ्रांस के एड्रेन मानारियो को 6-3, 6-3, 7-6 से हराया।
थर्ड राउंड: हंगरी के मार्टोन फक्सोविक्स को 4-6, 6-3, 6-4, 6-4 से हराया।
फोर्थ राउंड: चेक रिपब्लिक के जिरी लेहेका को 6-4, 6-2 से हराया।
क्वार्टर फाइनल: यूएसए के क्रिस्टोफर को 6-4, 1-6, 4-6, 7-6, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
Now the two ladies' singles finalists 🤝#Wimbledon https://t.co/AfB8J0LbFW
— Wimbledon (@Wimbledon)