IPL 2021: क्या विराट कोहली छोड़ देंगे RCB की कप्तानी
नई दिल्ली (आईएएनएस)। विराट कोहली द्वारा टीम इंडिया की टी20 कप्तानी छोड़ने की घोषणा के तुरंत बाद, एक और सवाल खड़ा हो गया कि क्या कोहली आईपीएल में भी आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे। इंडियन प्रीमियर लीग में "कैप्टेंसी का वर्क लोड" किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से "कम नहीं" है। यह पता चला है कि अगर टीम इस बार भी खिताब जीतने में विफल रहती है तो कोहली आरसीबी की कप्तानी छोड़ सकते हैं। बीसीसीआई के एक पूर्व अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "विराट ने टी-20 की कप्तानी छोड़ते हुए वर्कलोड को जिम्मेदार ठहराया। क्या आपको लगता है कि क्या विराट के कंधो से बोझ हट गया।'
विराट भारत से ज्यादा RCB के लिए टी-20 खेल रहे
अधिकारी ने आगे कहा, 'आप देखिए कि दिसंबर 2020 के बाद से महामारी के बाद, भारत ने सिर्फ आठ टी 20 मैच खेले हैं। ऐसे में बतौर टी-20 कप्तान कितना बोझ है। मगर आईपीएल में वर्कलोड ज्यादा है। मुझे लगता है तब से कोहली ने टीम इंडिया से ज्यादा टी-20 मैच आईपीएल में खेले होंगे। आईपीएल में कप्तानी कोई आसान बात नहीं है। मेरा मतलब है कि प्रत्येक टूर्नामेंट की रेंज देखें। लोग इसके लिए क्रेजी हैं। फ्रेंचाइजी हर हाल में जीतना चाहती है।"
विराट को वर्कलोड अभी नहीं हुआ कम
बीसीसीआई अधिकारी ने आगे बताया कि, 'ऐसे में विराट पर प्रेशर अभी भी कम नहीं हुआ। वह अभी भी तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और आईपीएल में आरसीबी) में नेतृत्व कर रहे हैंं। वर्कलोड का सवाल अभी भी खत्म नहीं हुआ है एक क्रिकेट कमेंटेटर और विशेषज्ञ ने भी ट्विटर पर लिखा था कि उन्होंने सोचा था कि विराट आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे। एक बल्लेबाज के रूप में अपनी शानदार सफलता के लिए विराट कभी भी यह दावा नहीं कर सकते कि उन्होंने इसमें महारत हासिल की है।'
टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोहली की चुनौती आईपीएल में आरसीबी को खिताब जीताने की होगा। आरसीबी के कप्तान के रूप में उनकी स्थिति। उनके आरसीबी रिकॉर्ड क्या कहते हैं? आरसीबी कप्तान के रूप में कोहली का रिकॉर्ड खराब है। 2013 में पूर्णकालिक रूप से आरसीबी की कप्तानी संभालने के बाद, वह एक भी खिताब नहीं दे पाए और उन्हें सिर्फ एक फाइनल में ले गए। पिछले सीजन में, आरसीबी ने 2016 के बाद पहली बार प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन उन्होंने अंत में सीधे पांच हार का सामना करना पड़ा। 2019 और 2017 में, RCB तालिका में सबसे नीचे रही। वे 2018 में छठे स्थान पर थे।