फेसबुक हराएगी स्नेपचेट को, जानिए कैसे
स्नेपचेट से करें फोटो शेयरअगर आप अपने दोस्तों से फोटो शेयर करना चाहते हैं और उन पिक्चर्स को देखे जाने के बाद डिस्ट्रॉय भी करना चाहते हैं तो आप स्नेपचेट की हैल्प ले सकते हैं. यह एप फोटो शेयर होने के कुछ समय बाद फोटो को डिलीट कर देता है. इस फीचर ने इस एप को दुनियाभर के स्मार्टफोन यूजर्स के बीच में फेमस किया है. इस फीचर को देखते हुए फेसबुक ने इस एप को 3 बिलियन में खरीदने की पेशकश की थी. लेकिन स्नेपचेट ने इस ऑफर को एक्सेप्ट नही किया था. अभी हाल ही में इस एप ने वीडियो मेसेजिंग और टेक्स्ट मेसेजिंग फीचर भी एड किया है. ...तो इसलिए बनी स्लिंगशॉट
फेसबुक ने स्नेपचेट के इनक्रीजिंग यूजरबेस को केटर करने के लिए एक स्लिंगशॉट नाम की एप बनाई है. इस एप को फेसबुक बेस्ट सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मेसेजिंग एप के रूप में लांच करेगी. हालांकि इंडस्ट्री जानकारों का मानना है कि फेसबुक इस एप को फेसबुक मेसेंजर में एक फीचर की तरह एड करेगी. यह फीचर फेसबुक मेसेंजर के युजर बेस को बढाने का काम करेगी. बढाएगी फेसबुक की प्राइवेसी
फेसबुक अपने नेटवर्क की प्राइवेसी इनक्रीज करने के लिए भी सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मेसेजिंग फीचर एड करेगी. इस लिहाज से यह एप फेसबुक के लिए एक जरूरी फीचर की तरह काम करेगा. Hindi news from Technology news desk, inextlive