महाराष्ट्र में सियासी खेलों के बीच एनसीपी नेता जंयत पाटिल ने कहा कि अगर महाराष्ट्र में एमवीए की सरकार गिरती है तो हम विपक्ष की भूमिका निभाएगें।


मुंबई (एएनआई)। महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। शरद पवार के आवास पर हुई बैठक के बाद एनसीपी नेता जंयत पाटिल ने कहा कि अगर महाराष्ट्र में अगर एमवीए सरकार गिरती है तो हम विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। पाटिल ने कहा कि उन्होनें शरद पवार के आवास पर एक बैठक की थी। पिछले तीन-चार दिनों में घटनाओं का आकलन किया गया था। पवार साहब ने उन्हें बताया कि सरकार बनी रहे यह सुनिश्चित करने के लिए उन्हें वह सब कुछ करना चाहिए जो करने की आवश्यकता है। पाटिल ने कहा कि वह इस मुश्किल दुविधा में उद्धव ठाकरे के साथ खड़े रहेगें।शिवसेना का आंतरिक मामला
जंयत पाटिल ने कहा कि शिवसेना को मुख्यमंत्री पद दिया गया है, यह उनका आंतरिक निर्णय है कि वे इसे किसे देना चाहते हैं। अगर सरकार बनी रहती है तो हम सत्ता में रहेंगे, अगर सरकार जाती है तो हम विपक्ष में बैठेंगे। एनसीपी किसी और पार्टी से हाथ नहीं मिलाएगी। एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करते हुए पाटिल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि एक राज्य में सरकार बनाने के लिए, आप दूसरे राज्य में अपनी ताकत दिखा सकते हैं। उनको ( शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे) अपने विधायकों को राज्यपाल को दिखाने के लिए यहां आना होगा... उसके बाद राज्यपाल आवश्यक निर्णय लेंगे।फ्लोर टेस्ट की जरुरत नहींफ्लोर टेस्ट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वहां अभी स्थिति नहीं पहुंची है। पाटिल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मामला फ्लोर टेस्ट चरण तक पहुंचा है। हम जिस भी स्तर पर पहुंचेंगे, हम उसके बारे में बात करेंगे। पाटिल ने कहा कि सभी राकांपा विधायकों को एक बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है ताकि उन्हें चल रहे घटनाक्रम से अवगत कराया जा सके। पाटिल ने आगे बताया कि आज शाम 5 बजे, मैंने अपने सभी विधायकों को चल रहे घटनाक्रम के बारे में जानकारी देने के लिए एक बैठक के लिए आमंत्रित किया है। हमारे सांसद और संगठन प्रमुख (शरद पवार) भी वहां होंगे। एनसीपी विधायकों की बैठक वाईबी चव्हाण केंद्र मुंबई में होगी।

Posted By: Kanpur Desk