आज साल 2017 का बजट पेश होना है। वित्तमंत्री अरुण जेटली भी राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो चुके हैं लेकिन पूर्व मंत्री और सांसद ई अहमद के निधन की वजह से इसके टलने का भी संशय है। परंपरा के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष सांसद को श्रद्धाजलि देकर संसद को कल स्थगित कर सकती हैं। हालांकि सरकार बजट पेश करने के मूड में है। ऐसे में आइए जानें 2017 में जेटली की पोटली से लगी लोगों की उम्‍मीदों के बारे में...


टैक्स की दरें कम होंगी:
सरकार ने बड़ी मात्रा में काला धन जब्त किया है। उम्मीद है कि उससे टैक्स की दरें कम हो सकती हैं। देश के पांच अमीर वित्त मंत्री, जानें किसके पास कितना धन

सस्ता स्वास्थ्य बीमा:
देश में काफी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपना हेल्थ बीमा नहीं करवाया है। इस बार सरकार हेल्थ बीमा को सबकी पहुंच में लाने के लिए उसे सस्ता कर सकती है।

एचआरए में छूट:
वेतन भोगी कर्मचारी के लिए एचआरए यानी कि हाउस रेंट एलाउंस टैक्स छूट में बड़ा योगदान देता है। सरकार इसका दायरा बढ़ा सकती है।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra