मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राज्य के माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश छोड़ दो। नहीं तो जमीन में 10 फुट नीचे गाड़ दूंगा कहीं पता भी नहीं चलेगा। यहां पढ़ें पूरा मामला...


होशंगाबाद (एएनआई)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मनाए जा रहे सुशासन दिवस के अवसर पर होशंगाबाद जिले के बाबई विकासखंड में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दाैरान उन्होंने राज्य के माफियाओं को एक बड़ी चेतावनी दी है। सीएम शिवराज सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि मैं आजकल खतरनाक मूड में हूं। मैं उन लोगों को नहीं छोड़ूंगा जो अवैध गतिविधियों में शामिल हैं। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश छोड़ दें, अन्यथा, मैं आपको 10 फीट गहरा दफन करूंगा और आपके ठिकाने के बारे में किसी को पता नहीं चलेगा।जनता को सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं के लिए कोई घूस न देनी पड़े


शिवराज सिंह ने सुशासन को परिभाषित करते हुए कहा इसका मतलब यह सुनिश्चित करना है कि कि सरकारी सेवाओं का लाभ बिना किसी रिश्वत के निश्चित समय सीमा के साथ जनता तक पहुंचे। जनता को सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं के लिए कोई घूस न देनी पड़े। इंदौर नगर निगम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत खजराना और कबूतरा खाना क्षेत्रों में अपराधियों के कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है। पूर्व सीएम द्वारा बंद की गई सभी योजनाएं फिर से प्रारम्भ की जा रही

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं कमलनाथ जी ने बंद कर दी थी वे सभी योजनाएं फिर से प्रारम्भ की जा रही हैं। मध्य प्रदेश में अब गुंडे-बदमाशों का नहीं, कानून का राज होगा। उनका शासन सुशासन होगा। बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने करीब एक सप्ताह पहले जबलपुर में भी एक सभा को संबोधित करते हुए कुछ ऐसी ही बातें कही थीं।

Posted By: Shweta Mishra