विकीलीक्स अगले साल 10 लाख दस्तावेज़ जारी करेगा जिससे दुनिया का हरेक देश प्रभावित होगा.

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने लंदन में इक्वेडर दूतावास की खिड़की से क्रिसमस संदेश देते करते हुए कहा, "अगला साल हमारे लिए बेहद व्यस्त साल रहेगा. हमारे पास दस लाख दस्तावेज़ जारी करने के लिए तैयार हैं जिनसे दुनिया का हर देश प्रभावित होगा."

असांज बलात्कार और यौन हिंसा के आरोप में स्वीडन प्रत्यार्पित किए जाने से बचने के लिए इक्वेडर के दूतावास मे शरण लिए हुए है जहां उन्हें छह महीने पूरे हो गए हैं. हालांकि असांज ने ये भी कहा कि 'उनके दरवाज़े हमेशा बातचीत और समझौता करने के लिए खुले हैं.' इसी बालकनी से 19 अगस्त को लोगों को संबोधित करने के बाद ये उनका पहला भाषण था.

असली लोकतंत्र कहां?

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच असांज ने कहा, "असली लोकतंत्र व्हाइट हाउस में नहीं है, कैमरों में नहीं है, असली लोकतंत्र तो लोगों की झूठ के खिलाफ़ सच की जंग में है जो तहरीर चौक से लंदन तक फैला है." असांज ने इक्वेडर के राष्ट्रपति रफ़ाएल कोर्रिया को उन्हें शरण देने के लिए धन्यवाद दिया.

इक्वेडर के राजदूत की तरफ से संदेश में कहा गया, "साल के ऐसे वक्त में जब लोग करीब आते हैं, इक्वेडर एक ऐसे व्यक्ति को समर्थन देने की बात को दुहराता है जिसे आज़ाद सोच और खुली अभिव्यक्ति के लिए परेशान किया जा रहा है." विकीलीक्स के लिए काम करने वाली दो महिलाओं ने वर्ष 2010 में असांज पर बलात्कार और यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इन्हीं आरोपों के सिलसिले में स्वीडिश अभियोजक उनसे पूछताछ करना चाहते हैं. लेकिन असांज इस आरोप को ख़ारिज करते हैं.


Posted By: Garima Shukla