Ind Vs Wi 3rd ODI : विराट कोहली व रोहित शर्मा आज वेस्टइंडीज के खिलाफ ढा सकते हैं कहर, जानें कैसे भारत के लिए सीरीज दांव पर
तरौबा (आईएएनएस)। Ind Vs Wi 3rd ODI : वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की चल रही वनडे सीरीज में आज मंगलवार को तीन मैचों में आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला तरौबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच यह चर्चा है क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा तीसरे वनडे में खेलेंगे, खासकर जब भारत के लिए सीरीज दांव पर है। इस पर बतादें कि आज के इस अंतिम मुकाबले में विराट कोहली खेलेंगे। सूत्रों का यह भी कहना है कि रोहित शर्मा भी विराट कोहली के साथ इस मैच में कहर ढाएंगे। बतादें कि पहला वनडे जो भारत ने पांच विकेट से जीता। वहीं वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरा वनडे छह विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। दूसरे वनडे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को आराम दिया गया था।
भारत 2006 के बाद से नहीं हारा
केंसिंग्टन ओवल में दूसरे मैच में भारत छह विकेट से हार गया था। उसमें कोहली को रोहित को रेस्ट दिया गया था। कहा जा रहा है कि मेहमान अपने बल्लेबाजी क्रम के साथ प्रयोग करना चाहते थे और मध्य क्रम के आकांक्षी खिलाड़ियों जैसे संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को मौका देना चाहते थे। हालांकि यह प्रयोग फेल हो गया। भारत 2006 के बाद से वेस्टइंडीज से कोई वनडे सीरीज नहीं हारा है।
विराट कोहली को लेकर रही चर्चा
इसके बाद सोमवार को, सोशल मीडिया पर मंगलवार को तरौबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में होने वाले वनडे सीरीज के निर्णायक मैच के लिए विराट कोहली की उपलब्धता को लेकर अटकलें तेज हो गईं, जब वह त्रिनिदाद पहुंची टीम में नहीं दिखे। सोशल मीडिया पर दिन भर यह चलता रहा कि विराट कोहली न केवल तीसरा वनडे नहीं खेलेंगे बल्कि वह वनडे सीरीज खत्म होने से पहले घर लौट आएंगे।