पत‍ि पत्‍नी का र‍िश्‍ता जितना गहरा और मजबूत होता है उतना ही नाजुक भी ये संबंध विश्‍वास की डोर से जुड़ा होता है। कई बार विश्‍वास की ये डोर कमजोर पड़ जाती है और प्‍यार में धोखे की कड़वाहट शामिल हो जाती है। आमतौर पर जब पति धोखा देता है तो लोग कहते हैं कि पुरुष की फितरत ही ऐसी होती है पर जब पत्‍नी बेईमानी करती है तो लोग इसे काफी गंभीर मानते हैं। आखिर वो कौन सी वजह हैं जब एक पत्‍नी बेवफा हो जाती है। आइये जानते हैं ऐसे कुछ कारणों के बारे में।

दुर्व्यवहार
जब कोई पुरुष अपनी पत्नी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता, उसे मारता पीटता है या उसकी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा नहीं करता तो ऐसी स्थिती में किसी गैर पुरुष से सहानुभूति मिलने पर महिला उसकी ओर आकर्षित हो सकती है और पति से बेवफायी कर सकती है।

बेमेल विवाह
यदि किसी महिला की शादी उसकी उम्र से बहुत बड़े या बहुत छोटे व्यक्ति से कर दिया जाए या फिर दो बिलकुल अलग परिवेश और मिजाज के लोगों की शादी करा दी जाए तो भी सामंजस्य के आभाव के चलते यदि महिला को कोई हम मिजाज और हम उम्र मित्र मिल जाता है तो भी वो चीटिंग कर सकती है।

दैहिक असंतुष्टि
ये भी काफी बड़ा कारण है महिलाओं के बेवफायी करने का, जब उन्हें अपने पति से शारीरिक संबंधों में संतुष्टि नहीं मिलती तो वे उसका विकल्प शादी के बाहर ढूंढती हैं। इसका कारण पति की अक्षमता भी हो सकती है और उसका पत्नी की आवश्यकताओं और सेटिस्फेकशन की परवाह ना करना भी।

खराब पारिवारिक संबंध
यदि महिला को परिवार में यथोचित सम्मान नहीं मिलता या उसे एक सम्मानजनक स्थिति में परिवार वाले महसूस नहीं कराते, ऊपर से पति भी इस मामले में उसका साथ नहीं देता और महिला कई बार गुस्से और प्रतिशोध में भी महिलायें ऐसे कदम उठा लेती हैं।

अति महत्वाकांक्षा       
बदलते दौर और पाश्चात्य सभ्यता के प्रभाव के चलते अक्सर युवतियां अति महत्वाकांक्षी बन जाती हैं, सपने देखना अच्छी बात है पर उनके लिए कोई भी रास्ता अपनाना कई बार खतरनाक हो जाता है। ऐसा ही शादी में होता है लड़कियां अपने होने वाले पति से कई असंभव सी अपेक्षायें करने लगती हैं और शादी के बाद उनके पूरा ना होने पर वैकल्पिक रास्ते और शॉर्टकट तलाशते हुए रिश्ते में बेवफायी कर बैठती हैं।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

Posted By: Molly Seth