विराट कोहली ने क्यों छुए थे सचिन के पैर, उसके पीछे की यह है कहानी
सचिन के विदाई मैच का किस्सा
नवंबर 2013 में सचिन के विदाई टेस्ट को देखने हजारों दर्शक मैदान में पहुंचे थे। इतना शानदार फेयरवेल शायद ही किसी खिलाड़ी को मिला हो। भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी ने सचिन को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। बाद में सचिन ने पिच के पैर छूकर अपनी फेयरवेल स्पीच दी। यह सबकुछ तो लाइव चल रहा था लेकिन ऑफ रिकॉर्ड भी कुछ ऐसा हुआ जिसे सचिन कभी नहीं भूल सकते।
सचिन का यादगार 200वां टेस्ट
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने दो दशक से ज्यादा क्रिकेट खेला है। इन सालों में सचिन ने अपना नाम कई रिकॉर्ड लिस्ट में दर्ज करवा लिया है। यह शानदार बैटिंग का ही परिणाम है कि मास्टर ब्लॉस्टर के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। जहां तक पहुंचना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं। सचिन ने अपना आखिरी मैच नवंबर 2013 में खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह टेस्ट मुंबई के वानखेड़े में खेला गया था। यह सचिन के करियर का 200वां टेस्ट मैच भी था, यहीं से उन्होंने संन्यास ले लिया।