टि्वटर ने हर दिन डिलीट किए 10 लाख से ज्यादा अकाउंट्स! वजह जानना है जरूरी
गलत गतिविधियों से जुड़े अकाउंट्स पर बोला हमला
कानपुर। पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों को अंजाम देने यानि लोगों को बेवजह ट्रोल करने या फिर गलत नियत से लोगों को उकसाने का काम करने वाले लगभग सभी टि्वटर अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पिछले 2 महीनों के दौरान करीब 70 मिलियन अकाउंट्स पर हमला बोला है, जो ऑनलाइन मीडिया पर गलत चीजें और जानकारियां शेयर करके बवाल बढ़ाते रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इन 7 करोड़ खातों को सस्पेंड करने वाले टि्वटर ने अक्टूबर 2017 के मुकाबले मई-जून में करीब दो गुने टि्वटर अकाउंट्स डिलीट कर दिए हैं।फेसबुक की तरह ही टि्वटर पर भी था जबरदस्त दबावदिनों दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल और स्पैम या फेक न्यूज या जानकारियों के कारण दुनिया भर के देश परेशान चल रहे हैं। डेलीमेल ने बताया है कि पिछले काफी दिनों से दुनिया भर यूजर्स और सरकारों को टि्वटर पर यह दबाव था कि वो स्पैम और एब्जूजिव लैंग्वेज यूज करने वाले टि्वटर अकाउंट्स के खिलाफ आखिर एक्शन क्यों नहीं ले रहा है। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए टि्वटर ने लगातार 60 दिनों तक सभी फेक और विवादित अकाउंट्स के खिलाफ एक मुहिम चला दी है और कथित रूप से करीब 70 मिलियन खाते डिलीट भी कर डाले हैं।
गूगल का प्लान, कॉल सेंटर्स से इंसानों को हटाकर लगाएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट वायस कंप्यूटर!
अब स्मार्टफोन की पूरी स्क्रीन ही बन जाएगी फिंगर सेंसर! इस टेक्नोलॉजी का है कमालकार के बाद स्मार्टफोन के लिए भी आ गए एयरबैग, जो उसे टूटने नहीं देंगे