डेथ से एक दिन पहले किसके साथ बिताए सुनंदा ने अपनी दोपहर के दो घंटे
सुनंदा पुष्कर मर्डर केस में नया ट्विस्ट आ गया है, जिस होटल लीला में वो ठहरी हुई थीं वहां के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वो अपनी डेथ से एक दिन पहले यानी 16 जनवरी 2014 की दोपहर दो घंटे के लिए गायब थीं. अब इन दो घंटों में वे कहां थीं और किन किन लोगों से मिली, ये जानना दिल्ली पुलिस के लिए बड़ा जरूरी हो गया है. 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे लीला होटल के पोर्च में एक कार पहुंचीं और होटल के सुईट नंबर 345 से निकल कर शशि थरूर की वाइफ सुनंदा पुष्कर आकर उसमें बैठ गईं ओर होटल के बाहर निकल गयीं. करीब दो घंटे बाद यही कार सुनंदा को वापस होटल लाई और वे सीधा अपनी सुईट में चली गईं.
सुनंदा मर्डर केस का इन्वेस्टिगेशन कर रही एसआईटी टीम के लिए ये सस्पेंस बना हुआ है कि इस दौरान सुनंदा किससे मिलने गई थीं, कार किसकी थी और क्या जिससे वो मिलने निकलीं थीं वो कार में ही था. एसआईटी को लीला होटल के सीसीटीवी फुटेज को चेक करते टाइम ये नयी इन्फॉरर्मेशन मिली है. पुलिस इस फुटेज के बेस को आगे बढ़ाने का डिसीजन लिया तो फुटेज को जूम करके देखा गया तो उस कार का नंबर भी पुलिस को मिला. अब इस नए टर्न का डेथ से भी कोई कनेक्शन है ये चेक करना बाकी है. इस बीच मंडे को शशि थरूर ने भी कई ऐसी बातें बतायी हैं जिससे पुलिस ने सुनंदा केस की एक बेसिक आउट लाइन बना ली है. इस इंट्रोगेशन के दौरान पुलिस का ये डाउट और पक्का हुआ है कि अपनी शादी के लिए सुनंदा ने थरूर पर प्रेशर बनाया था जबकि वो पूरी तरह इसके लिए रेडी नहीं थे. शशि से भी ये जानने की कोशिश की कि क्या वो जानते थे कि 16 जनवरी की दोपहर वो कहां थे और क्या वो जानते हैं कि सुनंदा कहां गयी थीं. 15 जनवरी 2014 को सुनंदा ने कई फोन किए थे ये फोन कॉल्स किसे किये गए ये जांच भी पुलिस कर रही है.
Hindi News from India News Desk