जानिये, क्यों सऊदी अरब पहुंचकर बिगड़ा मिशेल ओबामा का मूड
औरतों को स्पर्श नहीं कर सकते
ओबामा जब किंग सलमान और उनके अधिकारियों से मिल रहे थे, तब कई ने मिशेल से हाथ नहीं मिलाया. यह बात मिशेल को रास नहीं आई, जो उनके चेहरे के भावों से साफ झलक रही थी. हालांकि किंग सलमान ने जरूर मिशेल से हाथ मिलाया. सऊदी अरब में लागू इस्लामिक नियमों के मुताबिक, पुरूष पराई औरतों को स्पर्श नहीं कर सकते हैं. मालूम हो, सऊदी अरब में महिला के खिलाफ कई कड़े प्रतिबंध हैं. उन्हें वाहने की भी आजादी नहीं है.
पीछे खड़ी रहीं मिशेल
सीएनएन के मुताबिक, ओबामा के साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों ने बताया है कि नई दिल्ली से रवाना होने के बाद जैसे ही एयरफोर्स वन रियाद हवाई अड्डे पर पहुंचा, वहां उनकी अगवानी करने के लिए कुछ अधिकारी आए थे. मिशेल थोड़ा पीछे की तरफ खड़ी थीं और उन्होंने हाथ में एक काला पर्स ले रखा था. अधिकारियों ने ओबामा से हाथ मिलाया, लेकिन मिशेल की तरफ देखकर सिर्फ मुस्कुराए. मिशेल ने भी ऐसा ही किया.
बदल गई मिशेल की ड्रेस
रियाद पहुंचकर मिशेल का पहनावा भी बदल गया. दिल्ली से रवाना होते समय उन्होंने जो ड्रेस पहन रखी थी, उसमें उनके हाथ और पैरों का निचला हिस्सा खुला था, लेकिन रियाद में पूरी आस्तीन की ड्रेस पहन रखी थी.
मिशेल के साथ कुछ ऐसी ही स्थिति 2009 में भी खड़ी हुई थी. तब अपने ब्रिटेन दौरे पर मिशेल ने क्वीन एलिजाबेथ को गले लगा लिया था. इस पर भी मीडिया में खूब चर्चा हुई थी. दरअसल, ब्रिटेन में कोई भी महारानी को छूता नहीं है.Hindi News from World News Desk