एंड्रॉयड यूजर्स गूगल के जिस प्ले स्टोर से धुआंधार ऐप्‍स डाउनलोड करते रहते हैं उस पर Google ने जमकर झाडू चलाई है। कहने का मतलब यह है कि Google ने एक बार में ही सात लाख Apps को अपने प्ले स्टोर से उड़ा दिया है। आखिर इतना बड़ा कदम Google ने क्यों उठाया और इससे आपको क्या फायदा हुआ? चलिए जानते हैं।

साल 2017 में प्लेस्टोर से उड़ाईं 7 लाख Apps

Google ने पिछले साल में 7 लाख ऐप्स को अपने प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया, यही नहीं उसने तमाम ऐप बनाने वाले करीब एक लाख डेवलपर्स को भी Play Store से बैन कर दिया है। Google ने इतना बड़ा कदम यूं ही नहीं उठाया है, बल्कि सोची-समझी पॉलिसी के तहत यह कदम उठाया गया है। Google ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में जानकारी दी है कि हटाई गई एप्स और उनके डेवलपर्स Google और प्ले स्टोर की पॉलिसीज का लंबे समय से उल्लंघन कर रहे थे। यही नहीं तमाम ऐसे डेवलपर्स भी इनमें शामिल थे जो कई तरह के मालवेयर वायरस और अश्लील कंटेंट भी प्ले स्टोर पर अपलोड करते थे, जोकि Google की पॉलिसी के सरासर खिलाफ है।

 

 

भारत में LED बल्ब से चलेगा दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट, स्पीड होगी इतनी जो आप सोच भी नहीं सकते!

 

Play Store से Google द्वारा हटाई गई ऐप्स में भारी संख्या में ऐसी ऐप भी शामिल थी, जिन्हें कॉपीकैट कहा जा सकता है। देखने में ये ऐप्स बिल्कुल असली ऐप जैसी दिखती हैं, लेकिन सच तो यह है कि वो यूज़र को धोखा देती हैं और जो यूजर उनके जाल में फंस कर उन्हें अपने फोन पर इंस्टॉल कर ले। तो उसके स्मार्टफोन का सत्यानाश हो सकता है। वैसे एक्सपोर्ट्स का मानना है कि Android Play Store पर अंधाधुंध ऐप्स क्रिएट होने के कारण उनमें मालवेयर होने का ज्यादा अंदेशा रहता है और यह ऐप्स तमाम एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नुकसानदायक भी हो सकती हैं। दूसरी तरफ iPhone का ऐप स्टोर ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। खैर फेक और बैड ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाकर गूगल ने भी पुन्य का काम किया है, सभी एंड्राएड यूजर्स को गूगल के लिए जरूर दुआ करनी चाहिए!

यह स्मार्टफोन है या एक्सरे मशीन जो 4 इंच मोटी दीवार के पार भी देख सकता है!

Posted By: Chandramohan Mishra