आईएएस अधिकारी टीना डाबी फिर से विवाह के बंधन में बंधने जा रही हैं। वह 2013 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ प्रदीप गावंडे से शादी करेंगी। आइए जानें कौन हैं प्रदीप और कैसे मिले दोनों।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईएएस टीना डाबी, जिन्होंने 2015 में सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था। वह 2013 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ प्रदीप गावंडे से शादी करने जा रही हैं। टीना और डॉ प्रदीप गावंडे दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी सगाई की खबर की घोषणा की थी। तस्वीरों में जहां आईएएस टीना डाबी को लाल रंग की साड़ी पहने देखा जा सकता है, जबकि प्रदीप गावंडे लाल कुर्ता और पैंट में नजर आए।

पहली शादी टूटने पर हुई थी खूब चर्चा
इससे पहले टीना 2018 में आईएएस अतहर खान से अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं। हालांकि अब टीना और अतहर का तलाक हो चुका है। इस जोड़े ने 2020 में तलाक के लिए अर्जी दी थी। यह टीना और प्रदीप की दूसरी शादी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीना और प्रदीप 22 अप्रैल को जयपुर के एक होटल में शादी करेंगे। टीना और प्रदीप फिलहाल जयपुर, राजस्थान में तैनात हैं।

कौन हैं आईएएस डॉ. प्रदीप गावंडे?
बताया जाता है कि आईएएस डॉ. प्रदीप गावंडे टीना से तीन साल सीनियर हैं। उन्होंने 2013 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। वह महाराष्ट्र के मूल निवासी हैं, साथ ही एक योग्य डॉक्टर भी हैं। यूपीएससी परीक्षा पास करने से पहले उन्होंने एमबीबीसी की डिग्री हासिल की। प्रदीप के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिए गए डिटेल से पता चलता है कि वह राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में पुरातत्व एवं संग्रहालय राजस्थान में निदेशक के पद पर तैनात हैं। टीना डाबी सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित नौकरशाहों में से एक हैं। टीना के इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari