Nancy Tyagi Outfits: एक तरफ जहां कान्स 2024 में बॉलीवुड एक्ट्रेस बड़े-बड़े डिजाइनर्स के आउटफिट पहनकर फ्लॉन्ट कर रही हैं। वहीं उत्तर प्रदेश की रहने वाली फैशन डिजाइनर नैंसी त्यागी ने कान्स में पहने अपने दोनों आउटफिट को खुद ही डिजाइन और स्टिच कर के रेडी किया है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Nancy Tyagi At Cannes 2024:कान्स फिल्म फेस्टिवल जब से शुरू हुआ है। हर तरफ बस उसी की बातें हो रही हैं। इस साल कान्स में बॉलीवुड से ऐश्वर्या राय, उर्वशी रौतेला और कियारा आडवाणी का लुक सुर्खियों में छाए रहे। लेकिन, ये कौन है जो कान्स में नजर आने के बाद पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है? ये हैं उत्तर प्रदेश की नैंसी त्यागी। एक तरफ जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस बड़े-बड़े डिजाइनर्स के आउटफिट पहनकर फ्लॉन्ट कर रही हैं। वहीं, फैशन डिजाइनर नैंसी त्यागी ने अपने दोनों आउटफिट को खुद ही डिजाइन और स्टिच कर के रेडी किया है।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

नैंसी ने रचा इतिहास
नैंसी ने खुद बताया कि उन्हें 1000 मीटर कपड़े से अपना ये 20 किलो का बेबी पिंक गाउन बनाने में पूरे 30 दिन का समय लगा। वहीं इसका फैब्रिक भी उन्होंने दिल्ली की एक लोकल मार्केट में बहुत छोटी सी दुकान से खरीदा। बता दें कि, नैंसी पहली ऐसी लड़की है जिन्होंने कान्स में खुद अपने बनाए हुए आउटफिट में एंट्री ली है। नैंसी ने अपनी दोनों ही ड्रेस को खुद ही डिजाइन कर सिला है।

View this post on Instagram

A post shared by Nancy Tyagi (@nancytyagi___)

नैंसी त्यागी की जर्नी
बात करें नैंसी त्यागी के करियर की तो, नैंसी ने उत्तर प्रदेश से 12वीं पास करने के बाद दिल्ली शिफ्ट होने का मन बना लिया। वहां जाकर नैंसी ने UPSC की तैयारी की। इसी बीच वो अपने बनाए हुए आउटफिट को इंस्टाग्राम पर शेयर करती थी, जो लोगों को पसंद आने के साथ साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करते है। जिसके बाद नैंसी ने फैशन डिजाइनर बनने की ठानी और आज एक छोटे से गांव से निकलकर कान्स फिल्म फेस्टिवल तक जाना। ये उनके लिए और पूरे देश के लिए काफी गर्व की बात है।

View this post on Instagram A post shared by Nancy Tyagi (@nancytyagi___)

Posted By: Anjali Yadav