आईपीएल स्‍पॉट फिक्‍सिंग में बॉलीवुड एक्‍टर विंदु दारा सिंह के कॉल रिकार्ड में बीसीसीआई प्रेसिडेंट एन श्रीनिवासन के दामाद गुरूनाथ मेयप्‍पन का नाम आने के बाद मुंबई पुलिस की टीम उनसे पूछताछ करने चेन्‍नई पहुंची हुई है. आइए जानें आखिर वह हैं कौन.


गुरुनाथ जिन्हें आमतौर पर लोग बीसीसीआई प्रेसिडेंट एन श्रीनिवासन के दामाद के तौर पर अधिक जानते हैं कि चेन्नई में एक अलग ही इमेज है. 37 साल के मयप्पन साउथ इंडिया के सबसे पुराने टीवी और फिल्म प्रोडक्शन हाउस एवीएम प्रोडक्शन के फाउंडर एवी मयप्पन के पोते और एवीएम बालसुब्रमण्यम के बेटे हैं. रूपा श्रीनिवासन के साथ कोई एक दशक पहले हुई उनकी मैरिज को चेन्नई के दो सबसे संपन्न परिवारों के मिलन के तौर पर देखा गया था.कुछ दशकों पहले एवीएम फैमिली में बंटवारा होने के साथ भाई बालसुब्रमण्यम और सरवनन अलग हो गए थे लेकिन बैनर आज भी फिल्म और टीवी सीरियल प्रोडक्शन में गुरुनाथ और रूपा के तीन बच्चे हैं.   
गुरुनाथ लाइफ को किंग साइज जीते हैं और सिटी के पार्टी सर्किट में बेहद पॉपुलर बताए जाते हैं. फैमिली बिजनेस में भी वह ज्यादा एक्टिव नहीं बताए जाते हैं. श्रीनिवासन फैमिली में मैरिज के बाद वह खबरों में तब आए जब श्रीनिवासन ने गुरूनाथ को चेन्नई सुपर किंग्स का प्रिंसिपल टीम ओनर और सीईओ बनाया. इसके बाद से वह टीम का चेहरा बनकर उभरे. वह टीम के डगआउट ही नहीं प्रैक्टिस सेशन के दौरान ड्रेसिंग रूम में भी नजर आते और मीडिया को प्लेयर्स से दूर रखने की कोशिश करते नजर आते हैं.

Posted By: Garima Shukla