देश के ज्‍यादातर मेट्रो शहरों और उनके आसपास के इलाकों में मल्‍टीस्‍टोरी बिल्‍डिंग्‍स का चलन तेजी से बढ़ा है। दिल्‍ली और मुंबई के आसपास तो ऐसे कई शहर विकसित हो गये हैं जो पूरी तरह से ऐसी ही इमारतों से भरे हुए हैं। ऐसा ही इलाका है दिल्‍ली के पास बसी औद्योगिक नगरी गुरूग्राम का देश और विदेश की कई बड़ी कंपनियों के कार्यालयों वाले इस छोटे से शहर में तमाम स्‍काईस्‍क्रैपर्स बने हैं जिसमें लाखों लोग रहते हैं। इन्‍हीं में से कुछ इमारतों के रहने वालों ने अजीबो गरीब शिकायत दर्ज करायी है। जाने क्‍या है मामला।

ऊपर की मंजिलों से फेंकी जा रही है पॉटी
गुरूग्राम में एक गगनचुंबी इमारत है जिसका नाम बलविंदर टॉवर कोंडोमिनिउम है। इस में रहने वाले लोगों ने बिल्डिंग की एसोशिएसन में शिकायत दर्ज करायी है की है कि कोई ऊपर से पॉटी नीचे फेंकता रहता है। बिल्डिंग की निचली मंजिलों पर रहने वालों का कहना है कि ऐसा बार बार हो रहा है। पहली बार ये मामला इस साल 11 जनवरी को सामने आया जब लोगों ने इसकी शिकायत की और एसोशिएसन ने चेतावनी जारी कर दी।  इसके बाद दो दिन तक सब ठीक रहा पर 13 जनवरी से फिर यही घटिया हरकत दोहरायी जाने लगी। अब तक एसोशिएसन पता नहीं लगा पायी है कि ऐसा कौन कर रहा है।
ये 15 तस्वीरें देखकर मान जाओगे कि अजीबोगरीब काम करने में इंडिया से आगे है रूस!
समिति ने मांगी निवासियों से मदद
अब बिल्डिंग की समिति के अधिकारियों ने बिल्डिंग में रहने वालों से मदद मांगी है और दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। नोटिस जारी कर के वहां रहने वाले लोगों ने फिर से इस घटना की जांच करने की मांग की है। हालाकि बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का कहना है कि आमतौर पर इमारत में रहने वाले सभी लोग बेहद सभ्य और अच्छे स्वभाव वाले में लगते हैा ऐसे में किसी पर उंगली उठाना कठिन है।
हॉस्पिटल में गुपचुप बच्चे को जन्म देकर कूड़े में फेंककर चली गई यह महिला

हवाई जहाज से तो गिरी गंदगी
ऐसा भी शक है कि ये गंदगी इमारत के ऊपर से निकलने वाले हवाई जहाजों से भी गिरी हुई हो सकती है। हालाकि इसके बारे में काफी सख्त नियम बनाये गए हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एक आदेश जारी करके कहा है कि जो हवाई जहाज हवा में अपने टॉयलेट की गंदगी साफ कर के अगर वो रिहाइशी इलाकों में ऐसा करके गंदगी फैलाते हैं तो उन बड़ा जुर्माना लगाया जाएगा। बहरहाल सच्चाई तो सघन जांच के बाद ही सामने आयेगी।
उफ! डिनर में ऑर्डर किया नॉनवेज, तो खाने को मिला इंसान का पंजा

News courtesy: huffingtonpost.in

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Molly Seth