UK में कोरोना वायरस के नए प्रकार से हाहाकार, वैज्ञानिक कर रहे रिसर्च संपर्क में है डब्लूएचओ के अफसर
ज्यूरिख (रायटर)। बि्रटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने के बाद दुनिया भर में तनाव सा बढ़ गया है। इस दाैरान विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा कि कोविड-19 के नए प्रकार को लेकर वह लगातार ब्रिटिश अधिकारियों के साथ संपर्क में है। वे अपने विश्लेषण और चल रहे अनुसंधान की जानकारी और परिणाम साझा करना जारी रखेंगे। ऐसे में वहां से मिलने वाली हर जरूरी जानकारी से सार्वजनिक और सदस्य राज्यों को अपडेट की जाएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह भी कहा कि उनकी कोशिश है कि इस नए प्रकार के कोरोना वायरस की ओरिजनल पिक्चर क्लियर हो सके।
फ्रांस ने भी यूके से आने वाले सभी यात्रियों पर रोक लगा दी
इसके साथ ही लोगों को सलाह दी कि कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने और राष्ट्रीय अधिकारियों के मार्गदर्शन के अनुपालन के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाए। वहीं ब्रिटेन के यूरोपीय पड़ोसियों ने भी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यूके के यात्रियों के लिए अपने दरवाजों को बंद करना शुरू कर दिया है। फ्रांस ने भी यूनाइटेड किंगडम से आने वाले सभी लोगों पर रविवार रात से 48 घंटे के लिए रोक लगा दी है।
इटली में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित व्यक्ति मिला
वहीं, जर्मनी, इटली और नीदरलैंड ने ब्रिटेन से उड़ानों को निलंबित करने का फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इटली में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित व्यक्ति मिला है। इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि ब्रिटेन में सरकार द्वारा कोरोना वायरस के नए प्रकार के 'नियत्रंण से बाहर' होने की चेतावनी जारी की गई है। यहां पर एक बार फिर से बड़े लेवल पर लाॅकडाउन लग गया है।