लीजिए जी एक और क्‍विज है आपके सामने आपके दिमाग के तारों को छेड़ने के लिए। नीचे दिए गए सवाल को ध्‍यान से देखिए। प्‍लस माइनस की ये पहेली किसी जानवर का नाम ले रही है। बता पाएंगे कि कौन से जानवर का नाम आता है इस जोड़ घटाने के बाद। जरा जोर डालिए अपने दिमाग पर। आपने दे दिया अगर इसका जवाब तो आपको मिलेगा जीनियस होने का खिताब।


यहां है जवाब : नहीं सुलझा पाए इस पहेली को। चलिए बताते हैं। ध्यान से देखिए सबसे पहले तस्वीर में हड्डी बनी है। हड्डी को इंग्लिश में Bone कहते हैं। आखिर में कान बना है। कान को इंग्लिश में Ear कहते हैं। इन दोनों के बीच में हैं 1। इसको इंग्लिश में One कहते हैं। अब बनाइए पूरे इक्वेशन को। Bone - One + Ear आखिर में रह गया सिर्फ = B + Ear यानी = Bear  Interesting Newsinextlive fromInteresting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma