हाथ में यहां होती है पैसे वाली रेखा
कहां होती है धन रेखा और कैसे जानें उसके राज
छोटी अंगुली के ठीक नीचे सीधी खड़ी रेखा को धन रेखा कहते है। यदि किसी के हाथ में धन रेखा गहरी स्पष्ट और सीधी हो तो ऐसा व्यक्ति स्मार्ट इन्वेस्टर होता है, और उसे व्यवसाय में आगे बढ़ने के लिए कई लोगों की मदद मिल जाती है। इसी तरह अगर ये रेखा सीधी ना हो कर लहरदार हो तो ऐसे लोगों को आसानी से धन नहीं मिलता बल्िक बड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद कमाई होती है। ऐसे लोग ज्यादा संपन्न नहीं होते। जबकि जिन की धन रेखा बीच में टूटी फूटी हो तो वे धन के आभाव से ग्रस्त और चिड़चिड़े होते हैं।
हथेली पर ये निशान मतलब खूब मिलेगा धन और सम्मान
ये भी बन सकते हैं सम्पन्नता के कारण
कई लोगों के हाथ में अक्सर धन रेखा दिखाई ही नहीं देती, पर इसका मतलब ये नहीं होता की उनके भाग्य में धन नहीं है। धन प्राप्त होने के कई कारक आपके भाग्य में हो सकते हैं। जैसे हथेली में जीवन रेखा सही गोलाई में हो, मस्तिष्क रेखा दो भागों में बंटी हो और त्रिकोण का चिन्ह बना हो। इन तीनों लक्षण का हथेली पर एक साथ पाया जाना धन के मामले में शुभ संकेत करता है। वहीं यदि भाग्यरेखा मणिबंध से शुरू हो रही हो कर शनि पर्वत तक पंहुच रही हो। साथ ही भाग्य रेखा पर किसी प्रकार के अशुभ निशान न हो तो व्यवसाय में सफलता और उससे धन लाभ होने का योग बनता है। अगर जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा तीनों ही सही लंबाई में हो और उन पर अशुभ चिन्ह न हो। साथ ही जीवन रेखा से उदय होने वाली भाग्य रेखा कई भागों में बंटी हो तो अपार धन संपदा का मालिक बनने का योग होता है। ऐसे और भी योग हैं जो आपके जीवन में धन योग का कारण बनते हैं।
हथेली की इस रेखा को पढ़कर जानिए अपने लव अफेयर्स और मैरिज लाइफ के बारे में...
अगर हाथ में हो M अक्षर तो आप बन जायेंगे भगवान के लाडले