क्या गुआम के बारे में ये 5 बातें आप जानते हैं?
उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने गुआम पर हमले की ख़बर चलाई थी। उत्तर कोरिया के सैन्य अधिकारियों ने योजना पेश की कि कैसे उत्तर कोरियाई मिसाइलें प्रशांत महासागर के इस द्वीप को इसी महीने निशाने पर लेंगी।
उत्तर कोरिया ने यह धमकी अमरीकी राष्ट्रपति के उस बयान के बाद दी जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उत्तर कोरिया का आक्रामक व्यवहार नहीं थमा तो उसे ऐसे हमले का सामना करना पड़ेगा जिसे दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा।सात हज़ार अमरीकी सैनिक
- गुआम में अमरीकी नेवी का एक बेस है। इसके साथ ही वहां अमरीकी एयरफ़ोर्स का एंडरसन एयरफ़ोर्स बेस है। ये द्वीप के उत्तर-पूर्व में स्थित हैं। अमरीकी एयरफोर्स बेस पर बी-52 बमवर्षक और लड़ाकू विमान तैनात हैं। अमरीकी नेवी बेस द्वीप के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से में है। यहां परमाणु शक्ति से लैस युद्धपोत तैनात हैं। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़ क़रीब सात हज़ार अमरीकी सैनिक अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं। यहां की कुल आबादी एक लाख 60 हज़ार है। यहां का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ट्यूमोन दो सैन्य ठिकानों के बीच में है।