21 साल पहले खेला गया था वो क्रिकेट मैच, जिसमें एक टीम के 6 खिलाड़ी थे भाई-भाई
1997 में खेला गया था वो मैच
कानपुर। क्रिकेट इतिहास में कई भाइयों की जोड़ी फेमस रही हैं। वॉ ब्रदर्स से लेकर फ्लॉवर बंधुओं तक इन भाइयों ने खूब नाम कमाया। ऐसा ही एक भाई पैदा हुआ था 10 जून को, नाम है ब्रॉयन स्ट्रैंग। वह जिंबाब्वे की तरफ से खेलते थे उनके भाई पॉल स्ट्रैंग भी जिंबाब्वे क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे। इन दोनों भाइयों ने वैसे तो कई अंतरराष्ट्रीय मैच साथ-साथ खेले मगर सबसे चर्चित मैच जो रहा, वो था 1997 में हरारे में खेला गया टेस्ट मैच। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, 21 साल पहले न्यूजीलैंड टीम जिंबाब्वे दौरे पर आई थी। दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट हरारे में आयोजित किया गया। जिंबाब्वे के कप्तान एलिस्टर कैंपबेल ने इस टेस्ट मैच में ऐसी टीम उतारी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। स्ट्रैंग ब्रदर्स सहित इस प्लेइंग इलेवन में 6 खिलाड़ी भाई-भाई थे।फ्लॉवर ब्रदर्स भी हैं इस लिस्ट में शामिल
इस मैच में जो 6 भाई खेले थे उनके नाम हैं, ब्रॉयन स्ट्रैंग-पॉल स्ट्रैंग, एंडी फ्लॉवर-ग्रांट फ्लॉवर और गेविन रेनी-जॉन रेनी। क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कभी 3 भाइयों की जोड़ी को एक साथ टीम में नहीं खिलाया गया था। यह नजारा अपने आप में खास था। खैर मैच हुआ और जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। फर्स्ट इनिंग्स में जिंबाब्वे ने 298 रन बनाए जिसके जवाब में कीवी टीम की पहली पारी 207 रन पर सिमट गई। इसके बाद दूसरी पारी में जिंबाब्वे ने 311 रन बनाए, मगर न्यूजीलैंड आखिरी दिन तक सिर्फ 304 रन बना पाई थी। वहीं जिंबाब्वे के गेंदबाज भी सिर्फ 8 विकेट चटकाए पाए थे, ऐसे में यह मैच ड्रा घोषित कर दिया गया।जिंबाब्वे क्रिकेट का पतन90 के दशक में मजबूत टीम रही जिंबाब्वे की आज हालत काफी खराब है। टीम में अब कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं बचा। सारे सीनियर प्लेयर्स रिटायर हो चुके हैं और नए खिलाड़ियों में उतना दम नहीं। टीम की खस्ता हाल का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वर्ल्ड कप 2019 के क्वॉलीफॉयर राउंड से ही जिंबाब्वे का पत्ता साफ हो गया।6 इंटरनेशनल मैच खेलकर ही इस खिलाड़ी ने दो देशों को जीत दिला दी, एक टीम भारत की हैदुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी ने 1 दिन में कमाए थे 1845 करोड़ रुपये