हमलोग रविवार को छुट्टी के दिन के रूप में मनाते हैं लेकिन क्या आपको इसके पीछे का कारण पता है। काफी लंबे संघर्ष और तमाम आंदोलनों के बाद 10 जून को पहली बार रविवार का अवकाश मिलना तय हुआ। आइए जानते हैं कब से शुरु हुआ संडे वीकली ऑफ..


करना पड़ता था सातों दिन कामब्रिटिश शासन के दौरान मिल मजदूरों को सातों दिन काम करना पड़ता था और उन्हें कोई छुट्टी नहीं मिलती थी। मजदूरों का काफी शोषण होता था। ब्रिटिश अधिकारी प्रार्थना के लिए हर रविवार को चर्च जाया करते थे लेकिन मजदूरों के लिए ऐसी कोई परंपरा नहीं थी। ऐसे में जब उन्होंने भी रविवार की छुट्टी की मांग की, तो उन्हें डरा-धमका कर शांत करा दिया गया। 10 जून 1890 को मिली पहली छुट्टीलोखंडे यहीं नहीं रुके, उन्होंने अवकाश की मांग को लेकर लड़ाई जारी रखी। आखिर में 7 साल के लम्बे संघर्ष के बाद पहली बार 10 जून 1890 को ब्रिटिश सरकार ने रविवार को छुट्टी का दिन घोषित किया। हैरानी की बात यह है कि भारत सरकार ने कभी भी इसके बारे में कोई आदेश जारी नहीं किए हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari