बस स्टॉप पर आदमी ने बच्चे के मुंह पर फेंका सिगरेट का धुंआ! तो पब्लिक ने किया उसका ये हाल
सिगरेट पीना हेल्थ के लिए नुकसान दायक है और सिगरेट का यही धुंआ पीने वाले के साथ साथ आसपास खड़े लोगों के लिए भी उतना ही हार्मफुल है। बच्चों से लेकर बड़ों और महिलाओं तक सभी को यह बात मालूम है लेकिन जब हमारे आसपास घरों से लेकर ऑफिस तक और मॉल से लेकर रेलवे स्टेशन तक जब कोई पब्लिक प्लेस में सिगरेट पीकर धुंए के छल्ले उडा़ता फिरता है तो उसे रोकने की हिम्मत या कहें कि उसे रोकने की जहमत कोई नहीं उठाता। हां अगर किसी ने समझदारी दिखाते हुए उसे रोकने की पहल की तब जरूर कुछ लोग सामने आकर हां में हां मिलाते नजर आते हैं। यानि की पब्लिक प्लेस में सिगरेट पीने वाले को लोग शायद ज्यादा बोल्ड मानते हैं तभी उसे रोकने की पहल करने की हिम्मत नहीं दिखा पाते।
रिसेंटली दिल्ली की सड़कों के किनारे बस स्टॉप पर एक युवक पास बैठी महिला की ओर मुंह करके धुंए के छल्ले उड़ा रहा था। महिला की गोद में एक नन्हां सा नवजात बच्चा भी है जो सिगरेट के धुंए की वजह से परेशान होकर रो रहा है। यह युवक, महिला, उसके बच्चे और पब्लिक प्लेस में सिगरेट न पीने के कानून की परवाह न करता हुआ यह आदमी लगातार ऐसे ही सिगरेट पी रहा है, लेकिन वो महिला उसे रोकने की हिम्मत नहीं कर पा रही है। इसके बाद दिखता है वो नजारा जिसका सबको इंतजार था। बस स्टॉप पर बैठे कुछ लोग बच्चे और महिला के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए सामने आते हैं और सिगरेट पीकर नियमों की धज्जियां उडा़ रहे इस युवक की जमकर खबर लेते हैं। यह नजारा वाकई झकझोरने वाला है क्योंकि ऐसा ही कुछ कई बार हमारे आसपास भी घटता है लेकिन हम कुछ नहीं बोलते। तो देखिए ये वीडियो और पहचानिए अपनी जिम्मेदारी।
यह भी देखें: क्या आपको भी चाहिए ये मैजिकल नोट कन्वर्टर? तो देर न करेंInteresting News inextlive from Interesting News Desk