गजब! टीम में शामिल नहीं फिर भी बन गए ‘मैन ऑफ द मैच’, ये क्रिकेटर 2 बार कर चुका है ऐसा कारनामा
मुंबई में किया ये कारनामा
साल 1993 में मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दमदार मैच खेला जा रहा था। जॉन्टी रोड्स उस मैच में साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन टीम का हिस्सा नहीं थे। उस मैच में SA ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे, लेकिन वेस्टइंडीज की धाकड़ बल्लेबाजी के कारण साउथ अफ्रीका की हार लगभग तय थी, लेकिन ऐसे में जॉन्टी को मिला टीम के रक्षक बनने का मौका। फील्डिंग के दौरान SA के डेरेल कलिनन को गंभीर चोट लग गई। ऐसे में डेरेल के बदले जॉन्टी को फील्डिंग करने का मौका मिला।
फिर क्या था जॉन्टी रोड्स ने क्रिकेट फैंस को वो नजारा दिखाया जिसकी कोई उम्मीद नहीं कर सकता था। जॉन्टी ने एक के बाद एक वेस्टइंडीज के 5 दिग्गज खिलाड़ियों के कैच लेकर उन्हें पैवेलियन वापस भेज दिया। नतीजा यह हुआ कि इस मैच में साउथ अफ्रीका 41 रनों से जीत गई। ऐसे में टीम की अप्रत्याशित जीत दिलाने वाले जॉन्टी रोड्स बने ‘मैन ऑफ द मैच’।
घेरलू मैच में एक्स्ट्रा प्लेयर होने के बावजूद बने मैन ऑफ द मैच
जॉन्टी रोड्स ऐसा कारनामा दो बार कर चुके हैं। इससे पहले एक घरेलू मैच के दौरान जब जॉन्टी रोड्स प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन जरूरत पड़ने पर जब उन्हें एक्स्ट्रा फील्डर के तौर पर फील्डिंग का मौका मिला तो उन्होंने मैच को पलटते हुए विपक्षी टीम के 7 खिलाड़ियों को कैच आउट किया और ‘मैच ऑफ द मैच’ का खिताब।
इस बल्लेबाज ने 1 बॉल में ठोक दिए 20 रनCricket News inextlive from Cricket News Desk