बॉलीवुड की इन मूवीज को कॉपी करने से खुद को नही रोक पाया हॉलीवुड, देखें हॉलीवुड टॉप 5 कॉपीकैट मूवीज की ये लिस्ट
इंटरनेट डेस्क (कानपुर)। ये बात तो हम आप बचपन से सुनते चले आ रहे हैं कि बॉलीवुड की तमाम बेहतरीन फिल्में हाॅलीवुड मूवीज को काॅपी करके बनी होती हैं, या फिर उनकी रीमेक होती हैं। खैर ये तो पुरानी बात है, हम यहां आपको उन 6 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनको हूबहू कॉपी करके हाॅलीवुड में सुपरहिट फिल्में बनाई गई। इन फिल्मों के बारे में जानकर आप भी प्राउड फील करेंगे कि हम हाॅलीवुड से कम नहीं बल्कि उससे आगे हैं।
रंगीला बॉलीवुड स्टार आमिर खान और उर्मिला की मूवी रंगीला साल 1995 में आई थी, हाॅलीवुड में इसका रीमेक 2004 में मूवी 'विन ए डेट विद टेड हैमिल्टन' के नाम से बनाया गया। मैंने प्यार क्यों कियासाल 2005 में रिलीज हुई मैंने प्यार क्यों किया फिल्म में सलमान खान, सुष्मिता सेन और कैटरीना कैफ एक साथ नज़र आये थे। वहीं 2011 में रिलीज हुई हॉलीवुड मूवी 'जस्ट गो विद इट' इस मूवी की काॅपी है।
विक्की डोनरआयुष्मान खुराना की मूवी विक्की डोनर साल 2012 में रिलीज हुई थी, जिसने बाॅक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। इस मूवी में लीड एक्ट्रेस के तौर पर यामी गौतम थी। इस फिल्म को हाॅलीवुड ने कॉपी करके साल 2013 में डिलीवरी मैन' के नाम से रिलीज किया था।
डर बॉलीवुड एक्टर किंग खान की मूवी 'डर' सुपरहिट मूवी की लिस्ट में काउंट होती हैं। यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी जिसमें जूही चावला और सनी देओल भी बतौर एक्टर नजर आए थे। वहीं साल 1996 में हॉलीवुड ने इसको फियर नाम से कॉपी कर रिलीज किया था। ए वेडनसडे जिम्मी शेरगिल स्टारर बॉलीवुड मूवी 'ए वेडनेसडे साल 2012 में आई थी। फिल्म में नसरुद्दीन शाह, अनुपम खेर जैसे बड़े आर्टिस्ट भी थे। इस फिल्म की हॉलीवुड काॅपी मूवी 'ए कॉमन मैन' साल 2013 में बनाई गई। जब वी मेट साल 2007 में रिलीज हुई शाहिद कपूर, करीना कपूर की मूवी जब वी मेट लोगों को खूब पसंद आई थी। इस मूवी में करीना के रोल ने सबके दिल को छू लिया था। वहीं साल 2010 में हाॅलीवुड में रिलीज हुई लीप ईयर बाॅलीवुड जब वी मेट की काॅपी है।