जेल में बंद हनुमान जी को चाहिए बेल
कब्जा करने के चक्कर में हुई जेल बिहार के मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के नवटोली गांव में एक शमशान के पास जमीन को कब्जाने के लिए कुछ लोगों ने रातों रात एक चबूतरे का र्निमाण करवाया और वहां हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी। मामला दो जातियों के बीच का था। दूसरी जाति वालों ने इसके खिलाफ पुलिस में कंप्लेन कर दी और उस चक्कर में हनुमान जी की मूर्ति थाने पहुंच गयी। कुछ इस तरह चला मामला
पहले कब्जे के लिए हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गयी, फिर दूसरे दल वालों ने विरोध किया पर मूर्ति स्थापित करने वालों ने मूर्ति नहीं हटाई। इसके बाद विरोधी दल वालों ने एसडीएम से शिकायत की जिसके चलते पुलिस को कार्यवाही करनी पड़ी और वो मूर्ति को उठा कर थाने ले गए। तबसे अब तक मूर्ति मधुबनी नगर थाने में ही रखी है। यानि छूटना तो दूर हनुमान जी को जमानत तक पर रिहाई नहीं मिली है।
Weird News inextlive from Odd News Desk