यहां आसमान से बरसती हैं मछलियां
होंडुरास में होती है मछलियों की बारिशलेटिन अमेरिकन कंट्री होंडुरास की राजधानी योरो में हर साल गर्मियों में 'मछलियों की वर्षा' नाम से वेदर फेस्टिवल मनाया जाता है. इस वेदर फेस्टिवल की सबसे खास बात यह है कि फेस्टिवल के दौरान मछलियों की बारिश होती है. आप यह बात पढ़कर चौंक सकते हैं लेकिन यह बात वैज्ञानिक रूप से पूरी तरह से सच और प्रमाणित है. योरो में इस ही फेस्टिवल को मई और जून में पहली जोरदार बारिश के साथ ही मनाया जाता है. इस मौके पर आसमान से मछलियों की बारिश होने जैसी सरप्राइजिंग घटना होती है. होंडुरास निवासी कहते हैं फादर सुबीराना मिरेकल
होंडुरोस निवासी इस सरप्राइज कर देने वाली घटना को धार्मिक गुरू फादर सुबीराना के मिरेकल से जोड़कर देखते हैं. इस लोककथा के अनुसार साल 1866 में फादर सुबीराना होंडुरोस आने के बाद फादर सुबीराना यहां रहने वाले लोगों की गरीबी देखकर काफी दुखी हुए. इसके बाद उन्होंने से इन नागरिकों की भूख मिटाने के लिए ईश्वर की प्रेयर शुरू कर दी. इसके बाद जब फादर तीन दिनों तक प्रेयर करते रहे तो तीसरे दिन भगवान ने फादर की पुकार सुनी और आसमान से जोरदार मछलियों की वर्षा हुई. इससे वहां रहने वाले लोगों की भूख मिटी. इसके बाद से हर साल गर्मियों में मछलियों की बर्षा होती है. इंडिया में भी बरस चुकी हैं मछलियांयह चौंकाने वाली घटना सिर्फ लेटिन अमेरिकी देश में नही हुई बल्कि एशिया के कई देश जैसे श्रीलंका, सिंगापुर, इंडिया में भी मछलियां बरसने की घटना हो चुकी है. गौरतलब है कि जमीन पर गिरने के दौरान मछलियां जिंदा अवस्था में होती हैं. भारत के गुजरात और केरल में इस तरह की घटनाएं देखी गई हैं. विज्ञान के आधार पर यह मछलियां तूफान और टारनेडो के दौरान बादलों में फस जाती हैं. इसके बाद बारिश होने पर जमीन गिर जाती हैं.
Hindi News from Bizarre News Desk