जब दिलीप कुमार ने नहीं की मधुबाला से शादी तो पिता ने किया मुकदमा
1 . परिवार के लिए मधुबाला को आना पड़ा था रंगमंच की दुनिया में मुमताज नाम की एक बच्ची, जो बड़ी होकर मधुबाला बन गई। आप जानकर दंग रह जाएंगे कि महज 9 साल की उम्र में ये मुमताज, मधुबाला बनकर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में पहुंच गई। इसके पीछे कारण था कि उस समय इनके पिता की नौकरी जा चुकी थी। उस वक्त वह अपने परिवार में पांच बच्चों मे से एक थीं। फिर क्या था, मधुबाला के इंडस्ट्री में पहुंचने के बाद से इनकी आमदनी से ही इनके परिवार का भरण-पोषण होने लगा। सिर्फ यही नहीं 14 साल की होते ही इनको फिल्मों में लीड रोल में काम मिलने लगा। ये वो वक्त था जब 1947 में इन्होंने फिल्म 'नील कमल' में राज कपूर के साथ लीड रोल प्ले किया था। 2 . फिल्म 'नील कमल' के बाद इस मुमताज को मिला मधुबाला का नाम
फिल्म 'नील कमल' की सफलता के बाद फिल्म इंडस्ट्री में इनको नया नाम मिला मधुबाला का। फिल्म डायरेक्टर किदार शर्मा ने इस नई मधुबाला को सही मायनों में प्रोफेशनल कह कर बुलाया। उन्होंने कहा कि ये मधुबाला किसी मशीन की तरह काम करती है। खाना-पीना छोड़ देती है, थर्ड क्लास में सफर करती है, लेकिन काम के लिए हमेशा समय पर पहुंचती है। पढ़ें इसे भी : रेस्तरां में विनोद मेहरा को देख शौरी ने हीरो बना दिया वरना मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ही बने रहते3 . बिना स्कूल जाए बन गईं इंग्लिश की मास्टर कम उम्र में ही कमाई करने की होड़ में मधुबाला को स्कूल जाने का मौका नहीं मिला। इसके बावजूद इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के लिए इंग्लिश जैसी भाषा पर पकड़ बनानी थी। ऐसे में इन्होंने इंग्लिश की स्पेशल क्लासेस लेनी शुरू कर दी। 17 साल की उम्र में उन्होंने इंग्लिश पर अच्छी खासी पकड़ हासिल कर ली।
8 . कम उम्र में ही कह गईं दुनिया को अलविदा 36 साल की बेहद कम उम्र में ही मधुबाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया गया है कि उनको दिल की बीमारी थी। आखिर में उनको इलाज के लिए लंदन भी ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनको सर्जरी की सलाह दी, लेकिन सब मिलकर भी उनको बचा नहीं सके।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk