इन दिनों गौर करें तो बॉलीवुड में फ‍िल्‍मों के लिए चुने गए किरदारों को ऐन वक्‍त पर बदल देने का जैसे ट्रेंड सा चल पड़ा है. अब किसी भी फ‍िल्‍म को बनाने के लिए निर्देशक सबसे पहले उसके लीड रोल के लिए फ‍िट बैठने वाले एक्‍टर या एक्‍ट्रेस का चुनाव कर लेते हैं. उसी को ध्‍यान में रखकर पूरी फ‍िल्‍म की स्क्रिप्‍ट तैयार की जाती है. ऐसे में सबकुछ तैयार होने के बाद जब आखिर में एक्‍टर फ‍िल्‍म में काम करने से मना कर दे या फ‍िर किसी कारणवश फ‍िल्‍म से उसे पांव पीछे हटाने पड़ें तो सबसे बड़ी मार निर्देशक के सिर पर ही पड़ती है. उस ऐन वक्‍त पर अब निर्देशक के लिए सबसे बड़ा काम बन जाता है उसी स्क्रिप्‍ट और पूरी तैयारी के आधार पर फ‍िल्‍म के लिए नए चेहरे की तलाश करना और यही बन जाता है कारण डायरेक्‍टर के प्रोजेक्‍ट के लेट होने का. आइए देखें बी-टाउन के किन सेलेब्‍स ने अपने डायरेक्‍टर्स को पहुंचाई है इस तरह की चोट...

'शुद्धि' के लिए करन को बेलने पड़े कई पापड़
करन जौहर ने अपनी फिल्म 'शुद्धि' को लेकर लगभग पूरी तैयारी कर ली थी, उसके लिए रितिक और करीना को लीड रोल के लिए चुनकर. वहीं, तभी अचानक रितिक ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. अब फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट के आधार पर एक बार फिर लीड रोल को चुनना करन जौहर के लिए बहुत बड़ा काम बन गया. करन को दूसरा बड़ा झटका तब लगा जब करीना ने भी फिल्म में काम करने से मना कर दिया. अब इसके बाद अफवाह उड़ी कि लव बर्ड्स रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण को फिल्म में लेने की बात चल रही है, लेकिन तभी सामने आया कि दोनों पहले से ही निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के शूट में व्यस्त हैं. आखिरकार करन ने सलमान खान को फिल्म में लीड रोल के लिए तैयार कर ही लिया. वहीं अब यह सुनने में आ रहा है कि आखिरकार फाइनली करन को एक बार फिर फिल्म में रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ गई और उन्होंने सलमान को रिप्लेस करते हुए वरुण धवन को फिल्म के लिए साइन किया है.

'मिलन टॉकीज़' की कास्टिंग तलाश अभी भी जारी
तिग्मांशु धूलिया का यह प्रोजेक्ट लंबे समय से कास्टिंग की समस्या से जूझ रहा है. शुरुआत में फिल्म के लीड रोल में इमरान खान और प्रियंका चोपड़ा को चुना गया. कुछ समय बाद सुनने में आया कि इमरान खान ने हाल ही में रिलीज हुई एकता कपूर की फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' की असफलता के बाद इस फिल्म में भी काम करने से मना कर दिया. अब फिल्म मेकर्स एक्टर शाहिद कपूर को फिल्म में लेने की बात पर चर्चा कर रहे थे, लेकिन यह डील भी फाइनल न हो सकी. प्रियंका ने भी फिल्म में काम करने से मना कर दिया. अंततः आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को फिल्म के लिए साइन किया गया, लेकिन दोनों ने भी फिल्म से कदम वापस ले लिए. अब अभी भी फिल्म की कास्टिंग के लिए तलाश फिलहाल जारी है.
'भावेश जोशी' तो बंद ही हो गई
विक्रमादित्य मोटवानी के इस कॉमन मैन के लिए तैयार उनकी सजग परियोजना को किसी ने पूरी तरह से मोड़कर रख दिया. खबर थी कि इमरान खान फिल्म में लीड रोल निभाएंगे. अब इसे इमरान की किस्मत कहें या क्या. ये प्रोजेक्ट आखिर में सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास चला गया. उसके बाद अचानक केंद्र की सरकार बदली. अब आप सोच रहे होंगे कि सरकार के बदलने से फिल्म के बनने का क्या लेना-देना. यहां बता दें, कि फिल्म पिछली सरकार की भ्रष्ट नीतियों और कारगुजारियों पर आधारित थी. अब फिल्म के निर्देशक को लगा कि इसे बनाने का अब कोई औचित्य नहीं है. फाइनली ये फिल्म ही बंद हो गई.
 
'सिंह इज़ ब्लिंग'
अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म में 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली कीर्ति सेनन को बतौर एक्ट्रेस लीड रोल के लिए चुना गया. अब फिल्म की शूटिंग शुरू होने ही वाली थी कि खबर सुनने में आई कि कीर्ति ने डायरेक्टर रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर मूवी 'दिलवाले' को साइन कर दिया है. कीर्ति के पास अब आ गई डेट्स की प्रॉब्लम, वह भी उस समय जब 'सिंह इस ब्लिंग' फ्लोर पर आने को लगभग तैयार थी. अक्षय ने आनन-फानन में कीर्ति को एमी जैक्सन में रिप्लेस किया और फिल्म आ गई ऑन द फ्लोर.
'The Devotion of Suspect X'
निर्देशक सुजॉय घोष ने अपनी इस फिल्म के लिए सबसे पहले कंगना रानोट और सैफ अली खान को कास्ट किया. कुछ समय बाद खबर सुनने में आई कि कंगना ने यह कहा है कि उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए किसी भी तरह का कमिटमेंट नहीं किया है. अब यह खबर सुनते ही फिल्म मेकर्स ने इसकी फीमेल लीड को तलाश करना शुरू कर दिया. अब इंडस्ट्री में फिलहाल इस तरह की बातें सुनने में आ रही हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन, कंगना की जगह फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाली हैं.
 

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma